बिहार-झारखंड में फिर लहराया रिलायंस जियो का परचम
जियो ने मार्च 2023 में जोड़े साढ़े 4 लाख से ज्यादा ग्राहक
एयरटेल और बीएसएनएल को भी बढ़त, वोडा-आइडिया को लगा तगड़ा झटका
TRAI रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2023 में बिहार टेलीकॉम सर्किल में सबसे ज्यादा 4,51,239 नये ग्राहकों को जोड़ा है. ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार-झारखंड में बीते मार्च महीने में रिलायंस जियो, एयरटेल और BSNL ने नये उपभोक्ता जोड़े हैं. रिपोर्ट बताती है कि जियो पर सबसे ज्यादा नये ग्राहकों ने भरोसा जताया है. फरवरी 2023 में बिहार-झारखंड में जियो के 3,62,77,336 ग्राहक थे, जो मार्च में बढ़कर 3,67,28,575 हो गए हैं.
ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते मार्च महीने में एयरटेल ने भी बिहार-झारखंड में 4,07,924 ग्राहकों को जोड़ा है. फरवरी 2023 में एयरटेल के पास 3,99,15,814 उपभोक्ता थे, जो मार्च 2023 में बढ़कर 4,03,23,730 हो गये हैं. हालिया जारी हुई मार्च 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 5,591 नये ग्राहक मिले हैं. फरवरी 2023 में बिहार-झारखंड में BSNL के 57,69,604 उपभोक्ता थे, जो मार्च में बढ़कर 57,75,195 हो गए हैं.
TRAI रिपोर्ट के अनुसार, बिहार टेलीकॉम सर्किल में वोडा-आइडिया को मार्च 2023 में 1,53,480 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. फरवरी 2023 में वोडा-आइडिया के पास 85,46,733 ग्राहक थे, जो मार्च में घटकर 83,93,253 रह गये हैं. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में मार्च 2023 में 7,11,274 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इस बढ़त के बावजूद बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.23 फीसदी ही है. बिहार टेलीकॉम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है.