Reliance Jio Recharge: रिलायंस जियो ने एक जनवरी 2021 से बड़े बदलाव किये हैं. भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो ने 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग फ्री (Jio Call Free) कर दी है. इसके साथ ही, जियो ने अपने टॉकटाइम प्लान्स पर कॉम्प्लीमेंट्री डेटा बेनेफिट देना बंद कर दिया है. साथ ही, जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स पर वॉइस कॉलिंग बेनिफिट देना बंद कर दिया है.
इसका मतलब यह हुआ कि जियो के 4G डेटा वाउचर्स पर अब वॉइस कॉलिंग का फायदा नहीं मिलेगा. जियो ने अपने टॉकटाइम प्लान्स पर 100GB तक के फ्री डेटा वाउचर्स देने शुरू किए थे. दूसरी ओर, कंपनी के 4G डेटा वाउचर्स पर दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट तक नॉन-जियो मिनट्स मिलते रहे हैं, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. जियो के 4G डेटा वाउचर्स में क्या बदलाव हुए हैं, आइए जानें-
4G डेटा वाउचर्स में वॉइस कॉलिंग नहीं मिलेगी
जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स को रिवाइज किया है. कंपनी ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किये हैं. Jio के 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स में दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 75 मिनट मिलते थे.
वहीं, 101 रुपये वाले डेटा वाउचर में दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट मिलते थे. वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स देने के साथ ही जियो ने इन वाउचर्स में डेटा बेनेफिट को दोगुना कर दिया था. उदाहरण के लिए 11 रुपये वाले वाउचर में 75 कॉलिंग मिनट्स के साथ 400MB के बजाय 800MB डेटा मिलने लगा था.
जियो के इन 4G डेटा वाउचर्स के डेटा बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन, नॉन-जियो कॉलिंग बेनेफिट्स को खत्म कर दिया गया है.
टॉप-अप प्लान्स से खत्म हुआ डेटा बेनिफिट
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 10, 20, 50, 100 रुपये, 500 रुपये और 1,000 रुपये वाले टॉकटाइम प्लान्स में 100GB तक कॉम्प्लीमेंट्री डेटा मिलता था. अब इन टॉक-टाइम प्लान्स में कॉम्प्लीमेट्री डेटा ऑफर करना बंद कर दिया गया है. अब यह केवल टॉकटाइम प्लान रह गए हैं. जियो के 1,000 रुपये वाले टॉप-अप प्लान में केवल 844.46 रुपये का टॉक टाइम बेनिफिट मिलता है.
Also Read: JIO यूजर्स को मिला New Year Gift, किसी भी नंबर पर लोकल कॉल्स FREE