12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio के इन रीचार्ज प्लान्स में हर रोज मिलता है 1.5GB डेटा और ढेर सारे बेनिफिट्स, देखें पूरी लिस्ट

Reliance Jio Recharge Plans: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और आपको रोजाना 1.5GB डेटा वाले प्लान की तलाश है, तो हम आपकी जरूरत का प्लान बताएंगे. यहां बताए जा रहे Jio Plans में डेटा बेनिफिट्स और फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है. साथ ही, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को Jio Apps का ऐक्सेस भी प्लान की वैलिडिटी तक मुफ्त मिलता है.

Reliance Jio Recharge Plans: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और आपको रोजाना 1.5GB डेटा वाले प्लान की तलाश है, तो हम आपकी जरूरत का प्लान बताएंगे. यहां बताए जा रहे Jio Plans में डेटा बेनिफिट्स और फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है. साथ ही, इन प्लान्स के साथ यूजर्स को Jio Apps का ऐक्सेस भी प्लान की वैलिडिटी तक मुफ्त मिलता है.

199 रुपये वाला प्लान Reliance Jio Rs 199 Recharge Plan (1.5GB/day)

जियो के इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा यूजर्स को मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इस तरह कुल 42GB डेटा मिलता है. इस प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं.

399 रुपये वाला प्लान Reliance Jio Rs 399 Recharge Plan (1.5GB/day)

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा के साथ 100 एसएमएस फ्री भी मिलते हैं. जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड होती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.

Also Read: Reliance Jio 5G: मुकेश अंबानी 2021 में लाएंगे Jio की 5G सर्विस, यहां समझें पूरा प्लान

555 रुपये वाला प्लान Reliance Jio Rs 555 Recharge Plan (1.5GB/day)

कंपनी के 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. हर दिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस रोज फ्री मिलते हैं. प्लान में जियो से जियो पर कॉलिंग फ्री रहती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.

777 रुपये वाला प्लान Reliance Jio Rs 777 Recharge Plan (1.5GB/day)

जियो के इस प्लान में 555 रुपये के प्लान वाले ही बेनेफिट्स और वैलिडिटी मिलती है पर इस प्लान में कंपनी आपको 5GB अतिरिक्त डेटा भी देती है जिससे आप 84 दिनों में कुल 131GB डेटा हासिल कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में डिजनी हॉटस्टार की 1 साल के लिए VIP मेंबरशिप मिलती है.

2121 रुपये वाला प्लान Reliance Jio Rs 2121 Recharge Plan (1.5GB/day)

इस लॉन्ग टर्म प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हर दिन 1.5GB डेटा वाले प्लान में यूजर्स को कुल 504GB डेटा मिल जाता है. जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है और अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट दिये जाते हैं. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं.

Also Read: Cheapest Prepaid Plan: Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान, जानें कौन ज्यादा फायदेमंद
Also Read: Mukesh Ambani से एक साल का JIO सब्सक्रिप्शन मुफ्त क्यों मांग रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स?
Also Read: TRAI ने बताया- JIO की डाउनलोड स्पीड बेस्ट, अपलोड में Vodafone सबसे तेज 4G नेटवर्क
Also Read: Reliance Jio के इस प्लान में हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, साथ में ये ऑफर्स भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें