Jio 1.5 GB/Day Recharge Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से मार्केट में कई नये प्लान अनाउंस किये गए हैं और इनके साथ डेटा बेनिफिट्स और फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान जियो की ओर से कुछ वर्क-फ्रॉम-होम प्लान्स भी अनाउंस किये गए थे.
कंपनी के सभी प्लान्स के साथ यूजर्स को Jio Apps का ऐक्सेस भी प्लान की वैलिडिटी तक मिलता है. अगर आपको हर रोज 1.5 जीबी डेटा तक की जरूरत है, तो हम आपको कुछ जियो रीचार्ज प्लान्स के बारे में बताते हैं, जिनसे जुलाई 2020 में आप अपना फोन रीचार्ज करा सकते हैं.
199 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा यूजर्स को मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है और इस तरह कुल 42GB डेटा मिलता है. इस प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन जियो मिनट्स मिलते हैं.
Also Read: Jio लाया 49 और 69 रुपये के नये प्लान, फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स
399 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा के साथ 100 एसएमएस फ्री भी मिलते हैं. जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड होती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.
555 रुपये वाला प्लान
कंपनी के 555 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. हर दिन 1.5 जीबी डेटा के अलावा 100 एसएमएस रोज फ्री मिलते हैं. प्लान में जियो से जियो पर कॉलिंग फ्री रहती है, जबकि अन्य नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 3000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं.
2121 रुपये वाला प्लान
इस लॉन्ग टर्म प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हर दिन 1.5GB डेटा वाले प्लान में यूजर्स को कुल 504GB डेटा मिल जाता है. जियो से जियो पर कॉलिंग अनलिमिटेड मिलती है और अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 12,000 नॉन-जियो मिनट दिये जाते हैं. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं.
Also Read: BSNL लाया 94 और 95 रुपये के नये प्लान, 3GB डेटा के अलावा मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Posted By – Rajeev Kumar