Vivo स्मार्टफोन ब्रांड और भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने साथ आने का फैसला किया है. Vivo Jio के इस ऑफर में Jio कनेक्टिविटी वाले Vivo Y21 स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहक को 1000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और JioExclusive बेनिफिट्स मिलेंगे.
| vivo
Vivo स्मार्टफोन ब्रांड और भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने साथ आने का फैसला किया है. Vivo Jio के इस ऑफर में Jio कनेक्टिविटी वाले Vivo Y21 स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहक को 1000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक और JioExclusive बेनिफिट्स मिलेंगे.
| vivo
MyJio के JioExclusive सेक्शन में जाकर, UPI हैंडल शेयर करने के बाद पैसे बैंक खाते में प्राप्त करेंगे. सभी मौजूदा और नये Jio यूजर्स इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. ऑफर स्टॉक रहने तक सीमित है.
| vivo
Vivo Y21 में 6.51 इंच HD+ Halo फुल व्यू डिस्प्ले, 18W की फास्ट चार्जिंग 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रॉसेसर, 128GB ROM, एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 के साथ मिलेगा.
| vivo
वीवो के इस फोन में 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सुपर मैक्रो कैमरावाला AI रियर कैमरा सिस्टम है. इसमें पर्सनलाइज्ड पोर्ट्रेट मोड, सुपर एचडीआर, फेस ब्यूटी के साथ फोटोग्राफी का बेहतर अनुभव मिलता है. फ्रंट में एआई ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा है.
| vivo
Vivo की मेक इन इंडिया पॉलिसी के चलते Vivo Y21 डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग ग्रेटर नोएडा वाली यूनिट में होती है. इस यूनिट में 10,000 से अधिक पुरुष और महिलाओं को रोजगार मिलता है. कंपनी का दावा है कि वह इस बात का खास ध्यान रखती है कि भारत में बिकने वाले सभी Vivo डिवाइस भारत में ही बने हों.
| vivo