23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio की कंपनी बदल देगी खेती की सूरत, लायी ड्रोन ऑपरेशन प्लैटफॉर्म स्काईडेक

Jio News: जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Ltd.) की सब्सिडियरी और भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस (Asteria Aerospace) ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लैटफॉर्म (drone operation platform) लॉन्च किया है.

Jio News : जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Ltd.) की सब्सिडियरी और भारत में ड्रोन बनाने वाली कंपनी एस्टेरिया एयरोस्पेस (Asteria Aerospace) ने एंड-टू-एंड ड्रोन ऑपरेशन प्लैटफॉर्म (drone operation platform) लॉन्च किया है. स्काईडेक नाम का यह प्लैटफॉर्म एक क्लाउड-आधारित सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म है जो कृषि, सर्वेक्षण, निगरानी, औद्योगिक निरीक्षण और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए एंड-टू-एंड ड्रोन सॉल्यूशन्स मुहैया कराता है.

क्या है स्काईडेक?

स्काईडेक दरअसल एक सेंट्रलाइज्ड मैनेजमेंट सिस्टम है, जो ड्रोन की उड़ानों के विभिन्न आयामों और उनसे जुड़े डेटा को दर्ज करता है और विशेष रूप से डेवलेप किये गए एक डैशबोर्ड पर उन्हें प्रदर्शित करता है. ड्रोन डेटा की प्रॉसेसिंग, डेटा के विजुअलाइजेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डेटा के विशलेषण की सुविधा भी इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके अलावा, ड्रोन की उड़ानों को शेड्यूल करने से लेकर ड्रोन बेड़े के प्रबंधन का काम भी इस सॉफ्टवेयर से किया जा सकता है.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App
एस्टेरिया अग्रणी ड्रोन निर्माताओं में से एक

एस्टेरिया एयरोस्पेस के सह-संस्थापक और निदेशक, नील मेहता ने कहा- ड्रोन संचालन के लिए नियमों को सरल बनाने और सरकार द्वारा ड्रोन सेक्टर को बढ़ावा देने से इसकी मांग में वृद्धि हुई है. एस्टेरिया पहले से ही भारत में अग्रणी ड्रोन निर्माताओं में से एक है. स्काईडेक के लॉन्च के साथ ही हम हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और संचालन सॉल्युशन्स जैसी तमाम सुविधाएं, एक इंटीग्रेटेड प्लैटफॉर्म के जरिये मुहैया करा रहे हैं. ड्रोन के उपयोग को सरल बनाने के साथ, स्काईडेक उड़ान संबंधित डेटा दर्ज करने और एकत्रित डिजिटल डेटा को बिजनेस आइडिया में बदलने में मदद करता है.

कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदलने की ताकत

स्काईडेक का एंड टू एंड सॉल्युशन कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदलने की ताकत रखता है. इसका उपयोग फसल के लक्षणों को सटीक रूप से मापने, कीड़े, खाद, पानी आदि की निगरानी करने के लिए किया जा सकता है. निर्माण और खनन उद्योगों के लिए, स्काईडेक प्रगति की निगरानी और सटीक इन्वेंट्री रिकॉर्ड बनाये रखने के लिए साइट सर्वेक्षण करने के लिए ड्रोन-आधारित हवाई डेटा का उपयोग करता है. तेल और गैस, दूरसंचार, और बिजली जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए, स्काईडेक रखरखाव, खतरों की पहचान करने और बदलावों को रिकॉर्ड करने के लिए संपत्तियों का डिजिटलीकरण और निरीक्षण करने के लिए ड्रोन की शक्ति का उपयोग करता है.

स्काईडेक विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे स्वमित्वा योजना, स्मार्ट सिटीज, एग्रीस्टैक और अन्य विकास परियोजनाओं में ड्रोन के बेड़े के सफल कार्यान्वयन में भी मदद कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें