17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO के सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान, 100 रुपये से कम में पाएं डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स

Reliance Jio Prepaid Recharge Plans List 2021: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Jio) के पोर्टफोलियो में अपने बड़े यूजरबेस की जरूरत के अनुसार कई रीचार्ज पैक्स हैं. इनमें किफायती रीचार्ज प्लान्स (affordable recharge plans), रेगुलर प्लान (jio regular plan), 4G डेटा वाउचर (jio 4g data voucher), टॉकटाइम (jio talktime recharge) जैसे प्लान शामिल हैं. आइए जानते हैं 100 रुपये से सस्ते जियो रीचार्ज प्लान्स (jio prepaid plans under 100) के बारे में-

Reliance Jio Prepaid Recharge Plans List 2021: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Jio) के पोर्टफोलियो में अपने बड़े यूजरबेस की जरूरत के अनुसार कई रीचार्ज पैक्स हैं. इनमें किफायती रीचार्ज प्लान्स (affordable recharge plans), रेगुलर प्लान (jio regular plan), 4G डेटा वाउचर (jio 4g data voucher), टॉकटाइम (jio talktime recharge) जैसे प्लान शामिल हैं. आइए जानते हैं 100 रुपये से सस्ते जियो रीचार्ज प्लान्स (jio prepaid plans under 100) के बारे में-

जियो का रेगुलर प्लान (Jio regular plan under 100)

98 रुपये का प्लान (Jio 98 plan): जियो के इस प्रीपेड प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है. इसके साथ ही JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

Also Read: JIO, Airtel और Vi के सबसे सस्ते प्लान : 150 रुपये से भी कम में पाएं फ्री कॉलिंग और ढेरों डेटा

4G डेटा वाउचर (Jio 4G Data Voucher)

11 रुपये का प्लान (jio rs 11 data voucher): यह 4G डेटा वाउचर है. इस प्लान की वैधता यूजर के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है. इसमें यूजर्स को 1 जीबी डेटा मिलता है.

21 रुपये का प्लान (jio rs 21 data voucher): इस 4G डेटा वाउचर की भी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है. इसमें यूजर्स को 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है.

51 रुपये का प्लान(jio rs 51 data voucher): यह 4G डेटा वाउचर है. इस प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है. इसमें यूजर्स को 6 जीबी डेटा मिलता है.

टॉप-अप प्लान्स (jio top-up plans)

जियो के टॉप-अप प्लान्स की बात करें, तो इनमें 10 रुपये में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम दिया जाता है. ऐसे ही 20 रुपये में 14.95 रुपये, 50 रुपये में 39.37 रुपये और 100 रुपये में 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलता है.

Also Read: 2500 रुपये से कम में JIO से भी बढ़िया 4G फोन लायी यह कंपनी, खूबियां जान लीजिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें