21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL और JIO के इस रीचार्ज प्लान में है बस 1 रुपये का अंतर, कौन ज्यादा फायदेमंद?

Reliance Jio|BSNL|Best Recharge Plan: बीएसएनएल कंपनी के पास उन यूजर्स के लिए भी प्लान है, जो कम कीमत में कॉलिंग और डेटा चाहते हैं. बीएसएनएल के पास ऐसे भी प्लान हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं. हालांकि, जियो अपने कुछ प्लान्स में अधिक डेटा देकर आगे है.

  • BSNL के Rs 118 वाले प्लान में मिल रहा है Jio से कम डेटा

  • Jio के प्लान की वैलिडिटी के मुकाबले बीएसएनएल के प्लान की वैधता ज्यादा

  • Jio का 119 वाला प्लान फायदेमंद है या BSNL का 118 वाला रीचार्ज

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम (telecom) कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने सस्ते रीचार्ज के दम पर पूरी इंडस्ट्री पर छा गई है. वहीं, दूसरी ओर सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) भी होड़ में ज्यादा पीछे नहीं है. बीएसएनएल हर सेगमेंट में एक रीचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) पेश कर रही है.

BSNL vs JIO

BSNL कंपनी के पास उन यूजर्स के लिए भी प्लान है, जो कम कीमत में कॉलिंग और डेटा चाहते हैं. यही नहीं, बीएसएनएल के पास ऐसे भी प्लान हैं जो लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं. हालांकि, जियो अपने कुछ प्लान्स में अधिक डेटा देकर आगे है. हम यहां बीएसएनएल के 118 वाले रीचार्ज (BSNL 118 recharge) की तुलना जियो के 119 रुपये वाले रीचार्ज (Jio 119 recharge) से करके यह देखेंगे कि कीमत में एक रुपये का अंतर वाले इन दोनों रीचार्ज प्लान में एक दूसरे से कितना फर्क है.

Also Read: JIO का नया ऑफर, एक दिन में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा
BSNL 118 Plan Benefits

BSNL के 118 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलता है, जो सबसे खास बात भी कही जा सकती है. हालांकि इस प्लान में 0.5GB डेली डेटा ही मिलता है और डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको स्लो इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है. इसके अलावा आपको इस प्लान में कोई फ्री एसएमएस बेनिफिट नहीं मिल रहा है.

JIO 119 Plan Benefits

Jio का 119 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेली डेटा बेनिफिट के साथ आता है. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी केवल 14 दिनों की है. यही नहीं, रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो के सभी ऐप्स का ऐक्सेस और 300 SMS भी फ्री में ऑफर किये जा रहे हैं. साथ ही, इस प्लान में जियाे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.

कौन वाला प्लान फायदेमंद है?

BSNL के 118 रुपये वाले प्लान के मुकाबले Jio का यह प्लान 1 रुपये महंगा है. इसके अलावा, इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा ऑफर किया जा रहा है, जो BSNL के 0.5GB यानी 500MB के मुकाबले कहीं ज्यादा है. हालांकि, जियो के प्लान की वैलिडिटी केवल 14 दिनों की है. जबकि बीएसएनएल के रीचार्ज का यह प्लान 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का ऐक्सेस और 300 SMS भी फ्री मिल रहे हैं.

Also Read: BSNL लाया दो धमाकेदार प्लान, मिलेगा 1356GB डेटा और फ्री कॉलिंग का मजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें