16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Vs Airtel Vs Vi: किसके पास है बेस्ट मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान? जानें विस्तार से

अगर आप अपने लिए एक मंथली रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलने वाली है. इसमें हमने Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते मंथली प्लान की जानकरी आपको दी है. तो चलिए इन रिचार्ज प्लान्स और उनमें मिलने वाले फायदों के बारे में जानते हैं.

Best Monthly Recharge Plans: देश में कई टेलीकॉम नेटवर्क कंपनियां मौजूद हैं और इनमें से हर किसी के पास अपने ग्राहकों के लायी तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. ग्राहक अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन कंपनियों के पास मौजूद प्लान्स में से किसी को भी चुन सकता है. वैसे तो सभी टेलीकॉम कंपनियों के पास शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म के रिचार्ज प्लान्स मौजूद होते ही हैं लेकिन, आज इस स्टोरी में हम देश के तीन मुख्य टेलीकॉम नेटवर्क्स Jio, Airtel और Vi के मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की तुलना करेंगे और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इनमें से कौन सी कंपनी ग्राहकों को बेस्ट वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज प्लान मुहैया करा रही है.

Reliance Jio 259 रिचार्ज प्लान

बीते कुछ सालों में Reliance Jio काफी तेजी से आगे बढ़ा है. Jio ने भारत में कदम रखते साथ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. अब अगर बात करें Jio के मंथली प्रीपेड रिचार्ज की तो इसके लिए आपको 259 रुपये का पैक लेना पड़ेगा. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पूरे एक महीने की होगी और इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 1.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS की सुविधा देती है. बता दें प्रतिदिन का डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps पर पहुंच जाएगी. Jio के इस प्लान में Jio Tv, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud का Subscription भी बिलकुल मुफ्त में देती है.

Airtel 319 रिचार्ज प्लान

Airtel के इस रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो इसमें कंपनी पूरे 1 महीने की वैलिडिटी देती है. Airtel के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन के हिसाब से 2GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जाती है. केवल यही नहीं Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कंपनी के तरफ से Apollo 24X7 Circle, Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक, हेलोट्यून्स और Wynk म्यूजिक का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.

Vi 319 रिचार्ज प्लान

Vi के 319 रुपये वाले मंथली रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो इस प्लान में आपको प्रतिदिन का 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS जैसे फायदे मिल जाते हैं. Vi के साथ मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट्स की अगर बात करें तो इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको बिंज ऑल नाईट, Vi Movies, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे फायदे मिल जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें