15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioGames को इस महीने मिलेगा नया छोटा भीम गेम, गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की मौज

Chhota Bheem on JioGames: छोटा भीम गेम्स को बच्चों और गेमिंग के शौकीनों तक पहुंचाने के लिए जियोगेम्स और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड ने हाथ मिलाया है.

Chhota Bheem on JioGames: बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय कैरेक्टर छोटा-भीम अब गेमिंग प्लैटफॉर्म- जियोगेम्स पर उपलब्ध होगा. छोटा भीम गेम्स को बच्चों और गेमिंग के शौकीनों तक पहुंचाने के लिए जियोगेम्स और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड ने हाथ मिलाया है. इन गर्मियों से छोटा भीम गेम को एंड्रॉयड स्मार्टफोन और जियो सेट टॉप बॉक्स जैसे प्लैटफॉर्म पर मौजूद जियोगेम्स ऐप के जरिये खेला जा सकेगा.

भारत में लंबे समय तक चलने वाला एनिमेटेड शो, छोटा भीम एक दशक से अधिक समय से भारतीय बच्चों के जीवन का गुदगुदाता रहा है. स्क्रीन पर, सोने के दिल वाला धोती पहने बच्चा भीम, अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता और लोगों की मदद करता नजर आता है. बच्चों की जिंदगी का हिस्सा बने इस कैरेक्टर के मनोरंजक गेम्स को अब जियोगेम्स पर खेला जा सकेगा. छोटा भीम गेम्स निश्चित तौर पर बच्चों की छुट्टियों को और भी मजेदार बना देंगे.

Also Read: Battlegrounds Mobile India: एंड्रॉयड पर 5 करोड़ डाउनलोड के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी आया देसी PUBG

ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के मुख्य रणनीति अधिकारी श्रीनिवास चिलाकलापुडी ने इस मौके पर कहा कि हम जियोगेम्स के साथ जुड़ने पर बेहद उत्साहित हैं. जियोगेम्स सभी तरह के मोबाइल और उपकरणों पर उपलब्ध है साथ ही उनका ईको सिस्टम भी बेहतरीन है, जो हमें एक सर्वश्रेष्ठ मंच देता है. यह हमारे प्रशंसकों को कई तरह के उपकरणों पर उनके पसंदीदा पात्रों जैसे ‘छोटा भीम’ से जुड़ने में मदद करेगा. हम 5 हाइपर कैजुअल गेम्स के साथ इसे लॉन्च करेंगे और बहुत जल्द और भी बहुत कुछ जोड़ा जाएगा.

भारतीयता के रंग में रंगे एनिमेशन फिल्म बनाने में अग्रणी, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन 15 वर्षों से युवा पीढ़ी का मनोरंजन करता आ रहा है. आज प्रमुख किड्स चैनल्स पर ग्रीन गोल्ड द्वारा निर्मित कार्यक्रमों को 10 करोड़ से अधिक बच्चे देखते हैं. ग्रीन गोल्ड एनिमेशन की फिल्मों और कार्यक्रमों को आज 190 से अधिक देशों में देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें