16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioPhone Next के फीचर्स से उठा पर्दा, इस मामले में खास है जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

दिवाली से पहले जियो ने 'मेकिंग ऑफ जियोफोन नेक्स्ट' फिल्म रिलीज की है. इस वीडियो का मकसद है- जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च के पीछे के विजन और आइडिया के बारे में बताना. वैसे तो यह नया फोन भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, पर इसने अभी से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है.

JioPhone Next Launch Date Specs: दिवाली से पहले जियो ने ‘मेकिंग ऑफ जियोफोन नेक्स्ट’ फिल्म रिलीज की है. इस वीडियो का मकसद है- जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च के पीछे के विजन और आइडिया के बारे में बताना. वैसे तो यह नया फोन भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है, पर इसने अभी से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है.

5 साल की छोटी सी अवधि में जियो, भारतीयों की जुबान पर छा गया है. जियो ने भौगोलिक, आर्थिक और सामाजिक हर वर्ग के लोगों को छुआ है. देश में आज इसके 43 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. भारत के हर घर में डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचे, इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रिलायंस जियो ने निर्णायक कदम उठाने की योजना बनायी और उसी ठोस पहल का नतीजा है जियोफोन नेक्स्ट.

जियोफोन नेक्स्ट एक मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडियंस फोन है. जियोफोन नेक्स्ट यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक भारतीय को समान अवसर मिले और डिजिटल तकनीक का लाभ प्राप्त हो. कंपनी ने वीडियो में बताया है कि कैसे जियोफोन नेक्स्ट लाखों भारतीयों के जीवन को बदलने को बदलने की ताकत रखता है.

Also Read: JioPhone Next की सेल से पहले लीक हो गई खूबियों की डीटेल, जानें कैसा होगा जियो का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह गूगल एंड्रॉयड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है. प्रगति ओएस को जियो और गूगल के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन्स ने तैयार किया है. और जैसा नाम से ही जाहिर है, इसका उद्देश्य किफायती कीमतों पर बेहतरीन एक्सपीरिएंस के साथ सबके लिए प्रगति सुनिश्चित करना है.

जियोफोन नेक्स्ट का प्रोसेसर भी टेक्नोलॉजी लीडर है, इसे क्वालकॉम ने विकसित किया है. जियोफोन नेक्स्ट में लगा क्वालकॉम प्रॉसेसर, फोन के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा. यह प्रॉसेसर ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नोलॉजी, ऑडियो और बैटरी के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ाएगा. जियोफोन नेक्स्ट का शानदार फीचर पूरी तरह से नयी प्रौद्योगिकी पर आधारित है.

Also Read: JioPhone Next Launch : दिवाली तक आ जायेगा जियो का फोन, जानें क्यों हो गयी देरी
जियोफोन नेक्स्ट की कुछ विशेषताएं-

वॉयस असिस्टेंट : वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि) साथ ही इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है.

पढ़ें-सुनें : यह उपयोगकर्ताओं को उस भाषा में बोलकर सामग्री का उपभोग करने की अनुमति देता है जिसे वे समझ सकते हैं.

अनुवाद : उपयोगकर्ता को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी स्क्रीन का अनुवाद करने के काबिल बनाता है. यह उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद की भाषा में किसी भी सामग्री को पढ़ने में भी मदद करता है.

Also Read: JIO रिचार्ज के साथ फोन FREE पाएं, साथ मिलेगी 2 साल तक डेटा और कॉलिंग सर्विस

आसान और स्मार्ट कैमरा : डिवाइस एक स्मार्ट और शक्तिशाली कैमरे से लैस है जिसमें पोर्ट्रेट मोड समेत विभिन्न फोटोग्राफी मोड हैं. उपयोगकर्ता चाहे तो अपने सब्जेक्ट को फोकस में रख कर उसके आसपास के बैकग्राउंड को ऑटोमोड में धुंधला कर सकता है. इससे शानदार तस्वीरें कैप्चर होती हैं.

नाइट मोड यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने की सुविधा देता है. कैमरा ऐप इंडियन ऑग्मेंटिड रियलिटी फिल्टर के साथ प्रीलोडेड आता है. कैमरे में बहुत से फिल्टर पहले से ही लोड होकर आते हैं.

Also Read: Jio Diwali Dhamaka: 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह रीचार्ज मिलेगा एकदम फ्री

Jio और Google Apps प्रीलोडेड : डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉयड ऐप का उपयोग किया जा सकता है, जिसे Google Play Store के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार Play Store पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से किसी भी ऐप को चुनने की स्वतंत्रता है. यह कई जियो और गूगल ऐप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है.

स्वचालित सॉफ्टवेयर अपग्रेड : जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है. इसके अनुभव समय के साथ बेहतर होते जाएंगे. यह इंटरनेट से जुड़ी परेशानियों से बचाने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी आता है.

कमाल की बैटरी लाइफ : नया डिजाइन किया गया प्रगति ओएस, जो एंड्रॉयड द्वारा संचालित है, लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करते हुए शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करता है.

Also Read: Jio, Airtel और Vi के ग्राहक महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें