13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JLR EV: ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड के रूप में डेवलप हो रहा जगुआर, 2025 में आयेगा नया मॉडल

Jaguar Land Rover Luxury EV - जेएलआर के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि जगुआर का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड के रूप में विकास तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

Jaguar Land Rover EV : टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड के रूप में खुद को डेवलप कर रही है. जेएलआर के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि जगुआर का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक लग्जरी ब्रांड के रूप में विकास तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने साथ ही जोड़ा कि पहला नया मॉडल 2025 में पेश किया जाएगा. उन्होंने 2022-23 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को बताया कि ब्रिटेन स्थित कार विनिर्माता एक आधुनिक लग्जरी कंपनी में बदलने के लिए तैयार है.

Also Read: Tata Motors की कंपनी JLR ने भारत में लॉन्च की Range Rover Sport SVR, 4.5 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की रफ्तार

जगुआर लैंड रोवर 2008 से टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में ब्रांड को मुश्किल कारोबारी माहौल का सामना करना पड़ा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी जैसे कई मुद्दे शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें