Kawasaki Ninja 650 2023 Launched: कावासाकी की निंजा सीरीज अपनी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. इन बाइक्स में अपने श्रेणी में बेस्ट पावर आउटपुट मिलता है. बता दें Kawasaki ने हाल ही में इस सीरीज में अपने Ninja 650cc को भारत में लॉन्च किया है. यह बाइक अपने सेगमेंट में काफी पावरफुल होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी है. यह बाइक लाइम ग्रीन कलर में पेश की गयी है और अब आपको इस बाइक में Kawasaki Traction Control (KTRC) फीचर भी मिल जाता है.
इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 649cc के पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल इंजन है और इसके पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह इंजन 8,000 rpm पर 67bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है.
Also Read: Kawasaki Versys 650 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 7.36 लाख रुपये से शुरू
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में अभी भी Ninja का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिल जाएगा. इस बाइक को आप दूर से देखकर ही बता सकेंगे की यह Kawasaki की Ninja है. इसके कुछ फीचर्स आपको Versys 650 से मिलते-जुलते ही मिलने वाले हैं. फीचर्स की अगर बात करें तो अब इसमें LED हेडलाइट, LED टेल लाइट्स, Color TFT डिस्प्ले, Kawasaki Traction Control (KTRC), पहल से शार्प स्टाइल और डनलप स्पोर्ट्समैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. बता दें इस बाइक के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है.
Also Read: Kawasaki W175 भारत में लॉन्च, Royal Enfield से होगा मुकाबला, जानें इंजन और कीमत से जुड़ी डीटेल्स
Kawasaki Ninja 650 अपने पुराने मॉडल से 51,000 रुपये महंगी है और अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपको 7.12 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली चुकाने पड़ेंगे.