23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia EV6: लॉन्च से पहले ही छा गई किया की यह इलेक्ट्रिक कार, मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

किया भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार किया ईवी6 को 2 जून को लॉन्च करनेवाली है. लॉन्च से पहले किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है.

Kia EV6 Electric Scores 5 Star Safety Rating: किया भारत (Kia India) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) किया ईवी6 को 2 जून को लॉन्च करनेवाली है. नयी कार लॉन्च (New Car Launch) से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है. किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल (NCAP Global) सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं. भारत में इस कार की बुकिंग आज, यानी 26 मई 2022 से शुरू हो चुकी है.

Kia EV6 Power & Performance

किया ने अपनी नयी इलेक्ट्रिक कार EV6 को ग्लोबल e-GMP प्लैटफॉर्म पर बनाया है. किया ईवी6 को ग्लोबल लेवल पर दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें 58kWh यूनिट और 77.4kWh यूनिट शामिल हैं. इसका बेस ट्रिम एक RWD वर्जन होगा, जो 225bhp और 350Nm का टाॅर्क पैदा करेगा, जबकि टॉप-एंड ट्रिम AWD वर्जन होगा जो 345bhp और 605Nm का टाॅर्क जेनरेट करेगा.

Kia EV6 Key Specs

Kia EV6 में मिलनेवाली बड़ी खूबियों की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैंप, 19-इंच के अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, रियर बम्पर और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 2022 किया EV6 में 12.3-इंच स्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, यूवी-कट ग्लास और ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक मिलने की उम्मीद है. किया की यह इलेक्ट्रिक कार पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है.

Also Read: 2023 में अपनी पहली EV लॉन्च करेगी Citroen, जानें क्या होगा खास
Also Read: Tata Motors ने लॉन्च की Nexon EV Max, कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें