18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia seltos को मिला बड़ा अपडेट, अब बेस मॉडल में भी दिए जाएंगे ये फीचर्स

Kia जल्द अपने Seltos को नये अपडेट के साथ लॉन्च करने वाली है. आने वाली नयी Seltos के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल्स तक में कई तरह के बदलाव किये जाने वाले हैं. इस स्टोरी में हम आपको Kia Seltos के नये वेरिएंट से जुड़ी सभी बातों को बताने वाले हैं.

Kia Seltos New Update: Kia जल्द भारत में अपने नये Seltos को लॉन्च करने वाला है. नयी Seltos में कंपनी पहले की तुलना में कई नये और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स देने वाली है. इस कार के मुख्य अपडेट्स पर नजर डालें तो इसमें कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स पर काफी ध्यान दिया है. इस बार कंपनी ने Seltos के बेस मॉडल में भी एयरबैग्स की संख्या में बढ़ोत्तरी की है. अब Seltos के बेस मॉडल में भी कंपनी 6 एयरबैग्स का सपोर्ट देने वाली है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए देखा जाए तो यह काफी सही फैसला है. तो चलिए Kia Seltos के आने वाले मॉडल के बारे में डीटेल से जानते हैं.

New Kia Seltos Engine

Kia Seltos के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1497CC के इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन के साथ आता है. इस कार में आपको 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है और यह इंजन 115Ps की पावर और 144nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं अगर हम इस कार के दूसरे 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें आपको 140Ps की पावर और 240nm की पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है. इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. Kia Seltos में आपको डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है. इस कार का 1.5 लीटर डीजल इंजन 115Ps की पावर और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. डीजल इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल जाता है.

New Kia Seltos Features

Kia की Seltos फीचर्स के मामले फूली लोडेड है. अब इस कार में आपको 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. अगर इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरिफायर और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

New Kia Seltos Price

Kia Seltos के कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.19 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 18.45 लाख रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें