Kia India ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV - Kia Seltos का एक नया टॉप-एंड वेरिएंट पेश किया है. इसे Kia Seltos X-Line नाम दिया गया है.
| kia
Kia Seltos के नये वेरिएंट में कार को डार्क थीम के साथ आकर्षक लुक दिया गया है. कार का एक्सटीरियर बदला है, जबकि एंटीरियर और इंजन में बस थोड़ा सा बदलाव है.
| kia
किया सेल्टॉस एक्स-लाइन कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है. यह नये डार्क थीम कलर ऑप्शन में आयी है, जिसे एक्सक्लूसिव मैटर ग्रेनाइट एक्सटीरियर नाम दिया गया है.
| kia
कार में नया ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, स्मोक्ड हेडलाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक ORVMs, 18 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स और नयी क्लैडिंग देखने को मिलती है.
| kia
इंटीरियर में डार्क थीम और नयी लेदर अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, UVO कनेक्ट, ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ मिलेंगे.
| kia
KIA SELTOS X-Line 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में आ सकता है, जो 138 bhp और 250 Nm तक पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
| kia
किया सेल्टॉस के इस वेरिएंट की ऑफिशियल लॉन्चिंग सितंबर 2021 में हो सकती है. यह कार के मौजूदा टॉप वेरिएंट GTX+ से भी महंगा होगा, जिसकी कीमत Rs 17.85 लाख तक है.
| kia