33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kia Sonet लॉन्च से पहले भारत में पेश, 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी SUV

Kia Sonet, Kia Sonet World Premiere, Kia Motors India, Sonet, SUV, Kia Sonet photos, Kia Sonet details, SUV: कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी सोनेट को दुनिया के सामने रखा. कंपनी की योजना इसे अगले महीने भारतीय बाजार में पेश करने की है. सोनेट का विनिर्माण कंपनी आंध्र प्रदेश स्थित अपने अनंतपुर संयंत्र में करेगी. बाकी बाजारों के लिए इसका निर्यात यहीं से किया जाएगा. भारतीय बाजार में यह कंपनी की तीसरी पेशकश होगी. इससे पहले वह सेल्टॉस और कार्निवल को बाजार में उतार चुकी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kia Sonet, Kia Motors India, Sonet, SUV: कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को अपनी एसयूवी सोनेट को दुनिया के सामने रखा. कंपनी की योजना इसे अगले महीने भारतीय बाजार में पेश करने की है.

सोनेट का विनिर्माण कंपनी आंध्र प्रदेश स्थित अपने अनंतपुर संयंत्र में करेगी. बाकी बाजारों के लिए इसका निर्यात यहीं से किया जाएगा. भारतीय बाजार में यह कंपनी की तीसरी पेशकश होगी. इससे पहले वह सेल्टॉस और कार्निवल को बाजार में उतार चुकी है.

किआ मोटर्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हो सुंग सांग ने कहा, इसमें किआ मोटर्स के नवीनतम उच्च प्रौद्योगिकी फीचर के साथ-साथ आधुनिक डिजाइन का संगम किया गया है. सोनेट को कंपनी ने लोगों का पसंदीदा ब्रांड बनने के तौर पर विकसित किया है. इसे विशेष तौर पर नयी पीढ़ी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है.

Also Read: Toyota Fortuner TRD लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सारी खूबियां

सोनेट में 1.2 लीटर और 1 लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प होगा. वहीं डीजल में यह 1.5 लीटर क्षमता के इंजन के साथ उपलब्ध होगी. सोनेट में भी सेल्टॉस की तरह UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी होगी, जिससे कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी.

Kia Sonet का अपने सेगमेंट में जिन गाड़ियों से मुकाबला है, उनमें Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon प्रमुख हैं. इस श्रेणी में जल्द ही Toyota Urban Cruiser और Nissan Magnite भी बाजार में आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel