Komaki Xone Electric Scooter: अगर आप अपने लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो बता दें Komaki ने Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत इसकी कीमत और डिजाइन है. इसे भारत में बजट बायर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं इसके डिजाइन की अगर बात करें तो यह देखने में काफी स्टाइलिश और आकर्षक है. तो अगर आप भी सस्ते कीमत पर अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हमने इसके बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं
Komaki ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V और 20-30Ah कैपेसिटी वाले लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर को जोड़ा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की अगर बात करें तो सिंगल चार्ज के बाद इसे 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी की अगर माने तो इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 6-8 घंटे तक का समय लग सकता है.
Also Read: Ola S1 से मुकाबला करेगा Bajaj का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे ऐसे फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन्स पर अगर नजर डालें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,840mm लम्बा, 1,110mm ऊंचा और 720mm चौड़ा है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को वेट लोडिंग कैपेसिटी 150 किलोग्राम की है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है. यह स्कूटर कॉम्बी ब्रेक के साथ आता है. कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है.
Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट काफी लम्बी है. इसमें कंपनी ने DRLs, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर,क्लॉक, पास स्विच, एंटी थेफ्ट अलार्म, LED टेल लैंप, लॉ बैटरी इंडिकेटर और LED टर्न इंडीकेटर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Komaki ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये ऑनरोड रखी है.