18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple ने लॉन्च की नयी स्मार्टवॉच, आपको देगी ब्लड में ऑक्सीजन लेवल की जानकारी

Apple Watch SE, apple watch cheapest watch : Apple ने अपने Apple ने Time Flies इवेंट में बहुचर्चित Apple Watch Series 6 लॉन्च कर दी है. इस सीरीज की वॉच में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया गया है, जिसके जरिये यूजर्स सिर्फ 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही, इस वॉच में हार्ट रेट से लेकर स्लीप मॉनीटर करने तक के लिए सेंसर दिये गए हैं. तो आइए जानते हैं Apple Watch Series 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Apple Watch SE, apple watch cheapest watch : Apple ने अपने Apple ने Time Flies इवेंट में बहुचर्चित Apple Watch Series 6 लॉन्च कर दी है. इस सीरीज की वॉच में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया गया है, जिसके जरिये यूजर्स सिर्फ 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं. इसके साथ ही, इस वॉच में हार्ट रेट से लेकर स्लीप मॉनीटर करने तक के लिए सेंसर दिये गए हैं. तो आइए जानते हैं Apple Watch Series 6 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में-

Apple Watch Series 6 की कीमत

Apple Watch Series 6 GPS और GPS + Cellular वेरिएंट में उपलब्ध है. इस वॉच के पहले वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 29,400 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 36,700 रुपये) है. वहीं, इस वॉच की बिक्री अमेरिका में कंपनी की आधिकारिक साइट और स्टोर पर 18 सितंबर से शुरू होगी.

Apple Watch Series 6 की स्पेसिफिकेशन

Apple Watch Series 6 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. इस वॉच में कई सारे वॉच फेस दिये गए हैं, जिनमें GMT, काउंटडाउन और मिमोजी जैसे कई फेस शामिल हैं. इसके साथ ही इस वॉच में फैमिली फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने बच्चों की ऐपल वॉच को अपने आईफोन की मदद से सेट कर सकते हैं. इसके अलावा इस वॉच को 10 स्पोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है. वहीं, यह वॉच लेटेस्ट watchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

Also Read: Schooltime मोड के साथ लॉन्च हुई किफायती Apple Watch SE

Apple Watch Series 6 का स्पेशल फीचर

कंपनी ने Apple Watch Series 6 में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया है. इस फीचर के जरिये यूजर्स महज 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस वॉच में कॉल नोटिफिकेशन की सुविधा मिलेगी.

Apple Watch Series 6 को लेटेस्ट प्रोसेसर का सपोर्ट

Apple Watch Series 6 में S6 प्रोसेसर दिया गया है, जो पहले लॉन्च हुई वॉच में दी गई चिपसेट से 20 गुना तेज है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखकर इस वॉच में हैंड-वॉश फीचर भी दिया गया है.

Also Read: Apple का नया iPad और Apple One लॉन्च, जानें इनके बारे में सब कुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें