19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Meet की सर्विस अब 31 मार्च 2021 तक के लिए FREE

Google Meet Free : Google ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Google Meet की फ्री सर्विस को अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस गूगल मीट की फ्री सर्विस 30 सितंबर को खत्म होने की बात कही थी.

Google Meet Free till March 31, 2021 : दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने यूजर्स को बड़ी राहत देते देते हुए गूगल मीट (Google Meet) की फ्री सर्विस को अगले साल 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. आपको बता दें कि गूगल ने अपनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस गूगल मीट (Google Meet) की फ्री सर्विस पहले 30 सितंबर को खत्म होने की बात कही थी.

इस बारे में गूगल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हम देख रहे हैं कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोग अपने घरों में रहते हुए वीडियो के जरिये ही दोस्तो और रिश्तेदारों से मिल-बैठ कर बातचीत कर रहे हैं.

यही नहीं, शादी भी वीडियो कॉलिंग पर हो रही है. ऐसे में हम लोगों की मदद करना चाहते हैं जो आने वाले समय में मीट पर निर्भर होंगे. हम वादे के तौर पर Gmail अकाउंट के लिए अपनी अनलिमिटेड मीट कॉल का (24 घंटे तक) फ्री वर्जन 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा रहे हैं.

Also Read: Microsoft Teams पर कर सकेंगे 250 लोगों से Video Call; Zoom, Google Meet को लगेगा बड़ा झटका

30 सितंबर तक थी 60 मिनट की फ्री कॉलिंग

बता दें कि वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए गूगल ने इस साल अप्रैल में गूगल मीट को सबके लिए फ्री किया था. कंपनी ने कहा था कि इसे सिर्फ 30 सितंबर तक ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. उसके बाद ग्राहकों को सिर्फ 60 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी. लेकिन अब गूगल ने इसे आगे बढ़ा दिया है और ग्राहक 24 घंटे इस पर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.

कोरोना काल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स पर निर्भरता

मालूम हो कि कोरोना वायरस लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम (Work from home) वालों को काम के दौरान ऑफिस और कलीग्स से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरूरत महसूस की गई. यही नहीं, स्टूडेंट्स अपनी ऑनलाइन क्लासेज के लिए भी इसपर निर्भर हैं. ऐसे में गूगल मीट, जूम और माइ्क्रोसॉफ्ट टीम्स बड़े प्लेयर्स बनकर उभरे. Google Meet ऐप की सीधी टक्कर जूम (ZOOM) और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) से है. मीट के कुछ ऐसे फीचर हैं, जो इसे आगे रखते हैं. फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर गूगल मीट ऐप इस साल के शुरुआत से फैले कोरोनावायरस संक्रमण के चलते काफी पॉपुलर हो गया.

Also Read: JioMeet: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, इसकी यह खूबी है औरों से अलग…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें