25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paytm से ऑर्डर करें FASTag, मिलेगी होम डिलीवरी, यहां जानें आसान तरीका

How To Get FASTag Online From Paytm: देश के सभी नेशनल हाईवे पर फास्टैग को सरकार ने 15 फरवरी से अनिवार्य (FASTag Mandatory) कर दिया है. जिस गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा, उससे डबल टोल टैक्स वसूला जाएगा. बता दें कि फास्टैग एक स्टिकर होता है, जो गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगता है. आप Paytm के जरिये इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. आइए जानें कैसे-

How To Get FASTag Online From Paytm: देश के सभी नेशनल हाईवे पर फास्टैग को सरकार ने 15 फरवरी से अनिवार्य (FASTag Mandatory) कर दिया है. जिस गाड़ी पर फास्टैग नहीं होगा, उससे डबल टोल टैक्स वसूला जाएगा. बता दें कि फास्टैग एक स्टिकर होता है, जो गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगता है. आप Paytm के जरिये इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं. आइए जानें कैसे-

Free में मिलेगी सर्विस

पेटीएम के जरिये आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग घर बैठे मंगा सकते हैं. इसके लिए पेटीएम ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं. फास्टैग के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को पेटीएम से लिंक करने की जरूरत नहीं है. आप पेटीएम वॉलेट से इसे रीचार्ज कर सकते हैं और सभी टोल के पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आपके सारे ट्रिप की जानकारी भी आपके पेटीएम ऐप पर मिलती जाएगी.

Paytm से कैसे मंगाएं फास्टैग?

पेटीएम से फास्टैग ऑर्डर करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. पेज पर दिख रहे ऑप्शंस में फास्टैग का आइकन नजर आएगा, जिसपर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है. इसके बाद अपने वाहन के पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) के सामने की तस्वीर और पीछे की तस्वीर अपलोड करें. ध्यान रखें कि RC की तस्वीरों का साइज 2MB से ज्यादा नहीं हो. फास्टैग खरीदने के लिए आपको 500 रुपये अदा करने होंगे.

मिलेगी होम डिलीवरी

पेमेंट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड पेटीएम मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपने पेटीएम अकाउंट में जाएं और वॉलेट से पेमेंट कीजिए. यह बात सुनिश्चित करें कि अापके पेटीएम वॉलेट में पैसे मौजूद रहें, ताकि टोल प्लाजा पर भुगतान के लिए ऑटोमैटिक रूप से पैसे कटते रहें. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आपको पेटीएम FASTag जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद आपका फास्टैग 24 से 48 घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जाएगा. यह फास्टैग आपके पते पर भेज दिया जाएगा.

Also Read: FASTag आपकी गाड़ी के लिए क्यों है जरूरी? जानिए इसके बारे में वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं
Also Read: FASTag की खरीद पर ऐसे मिलेगी 100 रुपये की छूट, जानें आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें