15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ती 7 सीटर कार पर मिल रही Rs 60000 की बंपर छूट, यहां पढ़ें ऑफर डीटेल्स

Affordable Car, Renault Triber Discount Offer: अगर आप इस महीने एक नयी मल्टी परपज व्हीकल (एमपीवी) खरीदने की सोच रहे हैं, तो रेनॉ का डिस्काउंट ऑफर आपके बड़े काम आ सकता है. दरअसल, रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही है, जहां आप ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7 सीटर एक नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका अच्छा है. Renault Triber पर क्या हैं ऑफर्स, आइए जानें-

Renault Triber Discount Offer: अगर आप इस महीने एक नयी मल्टी परपज व्हीकल (एमपीवी) खरीदने की सोच रहे हैं, तो रेनॉ का डिस्काउंट ऑफर आपके बड़े काम आ सकता है. दरअसल, रेनॉ इंडिया (Renault India) इस महीने अपनी Renault Triber पर भारी छूट दे रही है, जहां आप ग्राहक 60,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप 6 लाख रुपये से कम कीमत में एक 7 सीटर एक नयी कार खरीदना चाहते हैं, तो यह मौका अच्छा है. Renault Triber पर क्या हैं ऑफर्स, आइए जानें-

रेनॉ ट्राइबर पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर (Renault Triber Discount Offer)

रेनॉ ट्राइबर की खरीद पर कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस या स्पेशल बोनस शामिल है. इसके साथ ही, कंपनी की तरफ से ग्राहकों को 5.99 पर्सेंट की ब्याज दर से लोन दिया जा रहा है. कंपनी इस कार पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है.

रेनॉ ट्राइबर का इंजन और पावर (Renault Triber engine and power)

रेनॉ ट्राइबर एमपीवी में 999 सीसी, 3 सिलिंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6250 आरपीएम पर 72 PS की पावर और 3500 आरपीएम पर 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Triber का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

Also Read: Nissan Magnite से पर्दा उठा, कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस Compact SUV

रेनॉ ट्राइबर का लुक (Renault Triber looks)

रेनॉ ट्राइबर के लुक की बात करें, तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3 स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है. ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं. व्हील आर्क के चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग है. ट्राइबर में ब्लैक आउट बी और सी पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है. पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है. ट्राइबर के बेस और मिड वेरिएंट्स में 14 इंच के स्टील व्हील्ज और टॉप वेरिएंट्स में 15 इंच के अलॉय व्हील्ज हैं. रेनॉ ट्राइबर का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है. इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Undefined
सबसे सस्ती 7 सीटर कार पर मिल रही rs 60000 की बंपर छूट, यहां पढ़ें ऑफर डीटेल्स 3

रेनॉ ट्राइबर 7-सीटर एमपीवी (Renault Triber 7-seater MPV)

रेनॉ ट्राइबर में तीन लाइन (Row) में 7 सीटें हैं. इसकी तीसरी रो वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं. दूसरी रो वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी रो वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी. 7 सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5 सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर हो जाता है.

रेनॉ ट्राइबर के सेफ्टी फीचर्स (Renault Triber safety features)

रेनॉ ट्राइबर में ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम हैं. ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरिएंट्स में हैं. टॉप वेरिएंट्स में दो और एयरबैग्स यानी कुल चार एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है.

Also Read: Renault Duster का 1.3 टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां
Undefined
सबसे सस्ती 7 सीटर कार पर मिल रही rs 60000 की बंपर छूट, यहां पढ़ें ऑफर डीटेल्स 4

रेनॉ ट्राइबर के डाइमेंशंस (Renault Triber dimensions)

रेनॉ ट्राइबर का व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 182 मिलीमीटर है. वहीं, इसकी लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है. इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

रेनॉ ट्राइबर का ब्रेक और सस्पेंशन (Renault Triber brake and suspension)

रेनॉ ट्राइबर एमपीवी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. रेनॉ की इस ट्राइबर में क्वाइल स्प्रिंग, लोवर ट्रायएंगल के साथ MacPherson Strut फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में Torsion बीम एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है.

रेनॉ ट्राइबर की कीमत (Renault Triber price)

रेनॉ ट्राइबर की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट कीमत 7.50 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: Kia Sonet के आने से कमजोर पड़ी Maruti Suzuki की यह पॉपुलर SUV?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें