24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Longest Running Car: 10 लाख किलोमीटर तक चल गई यह Toyota Innova MPV

Toyota Innova completes 10 lakh kilometres, how to increase car engine life: टोयोटा की कारों को उनकी मजबूती और बेमिसाल इंजन के लिए दुनियाभर में जाना और सराहा जाता है. टोयोटा की गाड़ियों की बड़ी संख्या में भारत में बिक्री की एक वजह यह भी है. इसी कड़ी में टोयोटा की इनोवा (Toyota Innova) कार ने MPV सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है. आपको हम एक ऐसी टोयोटा इनोवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी है और अभी भी इस कार का इस्तेमाल हो रहा है.

Toyota Innova completes 10 lakh kilometres, how to increase car engine life: टोयोटा की कारों को उनकी मजबूती और बेमिसाल इंजन के लिए दुनियाभर में जाना और सराहा जाता है. टोयोटा की गाड़ियों की बड़ी संख्या में भारत में बिक्री की एक वजह यह भी है. इसी कड़ी में टोयोटा की इनोवा (Toyota Innova) कार ने MPV सेगमेंट में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है. आपको हम एक ऐसी टोयोटा इनोवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी है और अभी भी इस कार का इस्तेमाल हो रहा है.

टोयोटा के एक आधिकारिक डीलरशिप ने इस इनोवा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शायद यह भारत की पहली टोयोटा इनोवा होगी, जिसने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार किया है. यह कार वेल्मुरुगन वी (Velmurugan V ) नाम के एक व्यक्ति की है जिन्होंने इसे जुलाई 2007 में खरीदा था. खरीदारी के 13 वर्षों के बार इस कार ने 10 लाख किलोमीटर का आंकड़ा पार कर लिया है.

Also Read: Toyota Urban Cruiser लॉन्च; यहां जानिए कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डीटेल

आप भी इन टिप्स को फॉलो कर सालों साल टिप टॉप रख सकते हैं अपनी गाड़ी

  • लंबे समय तक कार की परफॉर्मेंस और माइलेज को बेहतर बनाये रखने के लिए कार की सर्विसिंग समय-समय पर कराएं.

  • हर छह महीने या साल में या फिर 10,000 किलोमीटर पर कार की एक बार सर्विस करानी जरूरी होती है. इससे यह तय हो जाता है कि आपकी गाड़ी में इसके बाद कोई समस्या नहीं आयेगी.

  • कार में इंजन लाइट अगर जलती दिखे, तो आपको समझ जाना चाहते हैं कि कार के इंजन में कोई दिक्कत है. इसके बाद तुरंत अपनी कार का इंजन मेकैनिक से दिखवा लेना चाहिए.

  • ड्राइविंग के दौरान कार में अगर पावर की कमी मालूम हो रही हो, तो इसकी वजह कम इंजन कम्प्रेशन और जाम फ्यूल फिल्टर हो सकती है. ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज ना करें, तो तुरंत अपनी कार को मेकैनिक से दिखा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें