22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lava ने लॉन्च किया ऐसा फोन, बिना टच किये नाप सकते हैं बुखार, कीमत 2000 से भी कम

Lava Pulse 1 Price in India : स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया फीचर फोन 'लावा पल्स 1' (Lava Pulse 1) लॉन्च किया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें शामिल कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर, जिससे आप बिना छुए किसी के भी शरीर का तापमान माप सकते हैं. इस फोन की कीमत 1,999 है.

Lava Pulse 1 Price in India : स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया फीचर फोन ‘लावा पल्स 1’ (Lava Pulse 1) लॉन्च किया है. इस हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है इसमें शामिल कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर, जिसकी मदद से आप बिना छुए किसी के भी शरीर का तापमान माप सकते हैं. इस फोन की कीमत 1,999 रखी गई है.

‘लावा पल्स 1’ से शरीर का तापमान मापने के लिए इसमें मौजूद सेंसर से कुछ दूर आपको अपना सिर या हाथ ले जाना होगा और चंद सेकेंड में रिजल्ट आपके सामने होगा. इस फोन की एक और सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 10 तापमान रीडिंग को आप सेव कर सकेंगे और रिजल्ट को मैसेज के माध्यम से औरों के साथ भी शेयर कर सकेंगे.

लावा इंटरनेशनल के प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने नये फीचर फोन के बारे में कहा, लावा पल्स 1 उन लोगों के लिए एक सॉल्यूशन है, जो अधिक कीमत वाले कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर खरीदने में सक्षम नहीं हैं या जिनके पास डॉक्टर या मेडिकल फैसिलिटी सुलभता से मौजूद नहीं है. यह फोन आम थर्मामीटर के मुकाबले 99.5 फीसदी और इंफ्रारेड थर्मामीटर के मुकाबले 99.9 फीसदी सटीकता के साथ तापमान बताने में सक्षम है.

Also Read: Lava ने लॉन्च किया Pulse मापने वाला दुनिया का पहला Feature Phone, जानें…

‘लावा पल्स 1’ हैंडसेट मिलिट्री-ग्रेड से सर्टिफाइड है. इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह फोन मजबूत पॉलीकार्बोनेट शीट से बना हुआ है. इसमें शामिल अन्य फीचर्स में टॉर्च, वीजीए कैमरा और 32GB तक की एक्सपैंडेबल मेमोरी शामिल हैं. इसके साथ ही, फोन में कॉन्टैक्ट को सेव करने के लिए फोटो आइकॉन, रिकॉर्डिंग, वायरलेस एफएम, डुअल सिम सपोर्ट की भी सुविधा है.

‘लावा पल्स 1’ फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग सहित टाइपिंग के लिए सात भाषाओं का सपोर्ट है. हैंडसेट को 1800 mAh बैटरी से ताकत मिलती है, एक बार चार्ज किये जाने पर फोन 6 दिन तक चल सकता है. इस फोन को रोज गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है. इस फोन को आप ऑफलाइन के साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

Also Read: Jio Phone पर मिलेगा क्रिकेट से जुड़ा हर LIVE Update, साथ में इनाम जीतने का भी मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें