15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lava ने लॉन्च किया Pulse मापने वाला दुनिया का पहला Feature Phone, जानें…

Lava pulse, lava pulse feature phone, lava pulse mobile phone, lava pulse feature mobile, lava mobile, Lava Mobile Phones, mobile with heart rate sensor, mobile bp monitor, bp monitor mobile, bp monitor phone, heart rate monitor phone, lava feature phone, made in India, made in India mobile: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के साथ ही ऐसे गैजेट्स की मांग बढ़ गई है जो बल्ड प्रेशर, हर्ट रेट और शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देने में सक्षम हों. अब तक तो इन सब के लिए स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह काम आपका फीचर फोन भी कर सकता है.

Lava Pulse Price in India, Specifications: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के साथ ही ऐसे गैजेट्स की मांग बढ़ गई है जो बल्ड प्रेशर, हर्ट रेट और शरीर में मौजूद ऑक्सीजन के बारे में जानकारी देने में सक्षम हों. अब तक तो इन सब के लिए स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब यह काम आपका फीचर फोन भी कर सकता है.

भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lava ने दुनिया का पहला हर्ट रेट और ब्लड प्रेशर सेंसर वाला फीचर फोन लॉन्च किया है. Lava Pulse नाम से बाजार में आया यह फोन कुछ सेकेंड्स में ही आपका हार्ट रेट और बीपी चेक कर देगा, लेकिन इसके लिए आपको pulse scanner पर अपनी उंगली रखनी होगी. इस फोन की एक और खासियत यह भी है कि यह सारी जानकारी फोन में ही सेव रखता है. कंपनी का दावा है कि फोन के सेंसर की सटीकता इलेक्ट्रॉनिक हार्ट रेट सेंसर और डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर के बराबर है.

लावा के इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है और यह एक फीचर फोन है. इसमें स्टीरियो साउंड भी दिया गया है. इसे स्टनिंग रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है. इस हैंडसेट की कीमत 1599 रुपये है. हालांकि कंपनी की साइट पर इसकी कीमत 1949 रुपये दी गई है.

Also Read: Lava ने स्वतंत्रता दिवस पर पेश किये Proudly Indian एडिशन फोन

Lava Pulse में 1800mAh की बैटरी है और 32 जीबी की बढ़ाने योग्य मेमोरी है. फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है. इसके अलावा इस फोन में वीजीए कैमरा, हेडफोन जैक, डुअल सिम और एफएम रेडियो जैसे कई फीचर्स हैं.

Lava Pulse की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 2.4-इंच (240×320 पिक्सल्स) QVGA

  • रियर कैमरा : VGA

  • रैम : 32MB

  • एक्सपैंडेबल मेमोरी : 32GB

  • फोन स्टोरेज : 100 SMS और 500 फोन बुक कॉन्टैक्ट्स

  • भाषा की सपोर्ट : अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी

  • बैटरी : 1,800mAh

  • कनेक्टिविटी फीचर : डुअल-SIM, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो

Also Read: Lava Z66 लॉन्च, 8 हजार से सस्ता स्मार्टफोन, खूबियां दमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें