21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LPG Subsidy News: गैस सिलिंडर का खर्च आपको पड़ेगा 300 रुपये सस्ता, जानें कैसे

lpg subsidy, how to get lpg subsidy online, how to check lpg subsidy online: भारत में घरेलू रसोई गैस (LPG) को बड़े पैमाने पर सब्सिडी मिल रही है. इसकी एक वजह यह है कि सरकार लोगों के ऊपर ज्यादा बोझ डालना नहीं चाहती है. आपको बता देते हैं कि LPG Gas की सब्सिडी अलग अलग राज्य पर आधारित है. पिछले काफी समय से लोगों को खाते में एलपीडी सब्सिडी नहीं आ रही है. इसकी एक वजह सिलिंडर की कीमतों में कमी आना है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर से गैस सिलिंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं.

LPG Subsidy Update: भारत में घरेलू रसोई गैस (LPG) को बड़े पैमाने पर सब्सिडी मिल रही है. इसकी एक वजह यह है कि सरकार लोगों के ऊपर ज्यादा बोझ डालना नहीं चाहती है. आपको बता देते हैं कि LPG Gas की सब्सिडी अलग अलग राज्य पर आधारित है. पिछले काफी समय से लोगों को खाते में एलपीडी सब्सिडी नहीं आ रही है. इसकी एक वजह सिलिंडर की कीमतों में कमी आना है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर से गैस सिलिंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं.

अगर हम सब्सिडी वाले 14.2KG के सिलिंडर की बात करें, तो नवंबर 2020 में 594 रुपये वाले घरेलू गैस सिलिंडर का रेट अब 819 रुपये हो गया है. ऐसे में जिन लोगों को सब्सिडी मिलती रही है, उन्हें यह पैसा मिल सकता है. लेकिन इसकी दूसरी वजह भी है, जिससे आपको सब्सिडी शायद नहीं मिल पा रही हो. और वह है आधार लिंक न होना. अगर आपका आधार खाता बैंक खाते से (जिसमें सब्सिडी आयेगी) लिंक नहीं है, तो आपको तुरंत यह काम करना चाहिए.

LPG कनेक्शन का Aadhaar से लिंक होना जरूरी

घरेलू रसोई गैस सिलिंडर में मिलनेवाली सब्सिडी के मामले में एक और जरूरी बात यह है कि अगर आपका बैंक खाता आधार से लिंक है, लेकिन एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है, तो भी आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिलेगा. सब्सिडी पाने के लिए एलपीजी कनेक्शन को भी आधार से लिंक कराना जरूरी होता है.

Also Read: Ration Card को Aadhaar से ऑनलाइन कराएं लिंक, इसके हैं ढेरों फायदे
LPG Subsidy किन्हें मिलती है और किन्हें नहीं?

गैस सिलिंडर पर सब्सिडी सबको नहीं मिलती है. अगर किसी की सालाना आय 10 लाख रुपये या अधिक हो, तो वे व्यक्ति गैस सिलिंडर पर सब्सिडी हासिल करने का पात्र नहीं होता. एक और जरूरी बात यह है कि आपकी सालाना आय पत्नी/पति के साथ मिला कर आंकी जाएगी. अगर दोनों की सालाना आय मिला कर भी इस सीमा को पार करती है, तो आप घरेलू गैस सब्सिडी के हकदार नहीं होंगे.

एलपीजी सब्सिडी कितनी मिलेगी?

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी की गई है. अब सब्सिडी राशि 153.86 रुपये से बढ़ कर 291.48 रुपये हो गयी है. इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि भी 174.86 रुपये से बढ़ कर 312.48 रुपये हो गई है. अगर आपको सब्सिडी मिले, तो गैस सिलिंडर पर लगभग 300 रुपये की पक्की बचत होगी. भारत में घरेलू रसोई गैस पर बड़े पैमाने पर सब्सिडी मिलने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

सब्सिडी मिल रही है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर जाएं

  • अब आपको Subsidy Status और Proceed नजर आएगा. इसपर क्लिक कर दें

  • इसके बाद आप Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. फिर आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है

  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID भरना है

  • इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट कर दें

  • इतना करने के बाद आपको पूरी जानकारी सामने नजर आएगी

  • अगर आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं प्राप्त हुआ है, तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें

  • यहां से आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं

  • इसके अलावा अगर आपने एलपीजी आइडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएं और अपना काम कराएं

  • आप 18002333555 पर मुफ्त में कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Also Read: Aadhaar PAN Link: 31 मार्च तक आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें