19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिंद्रा ने विश्वकप विजेता बॉक्सर निखत जरीन को गिफ्ट में दी थार SUV, पढ़ें रिपोर्ट

भारत की महिला बॉक्सर निखत जरीन ने 26 मार्च को अपने प्रतिद्वंद्वी वियतनाम की गुयेन टैम के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला 5-0 से जीतकर अपना दूसरा विश्व खिताब जीता था. उन्होंने पुरस्कार राशि के रूप में 100,000 डॉलर जीते, जिसके साथ उन्होंने मर्सिडीज कार खरीदने की योजना बनाई थी.

नई दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत के खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहित करती रहती है. फिलहाल, ऑटोमेकर ने भारतीय बॉक्सर निखत जरीन को अपनी प्रमुख ऑफ-रोड एसयूवी थार एसयूवी गिफ्ट में दी है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान उन्हें थार एसयूवी भेंट की गई. निखत जरीन ने इसी साल मार्च में दिल्ली में आयोजित विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. महिंद्रा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह निखत जरीन को थार एसयूवी गिफ्ट में देकर उनकी उपलब्धि का सम्मान करेगी.

पुरस्कार की रकम से मर्सिडीज खरीदना चाहती थी निखत जरीन

भारत की महिला बॉक्सर निखत जरीन ने 26 मार्च को अपने प्रतिद्वंद्वी वियतनाम की गुयेन टैम के खिलाफ चैंपियनशिप मुकाबला 5-0 से जीतकर अपना दूसरा विश्व खिताब जीता था. उन्होंने पुरस्कार राशि के रूप में 100,000 डॉलर जीते, जिसके साथ उन्होंने मर्सिडीज कार खरीदने की योजना बनाई थी. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घोषणा की कि वह निखत जरीन को उनकी जीत के बाद एक थार एसयूवी से पुरस्कृत करेगी. महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि महिंद्रा की ओर से उभरते बॉक्सिंग आइकन को बधाई. एक बिल्कुल नई ऑल-न्यू थार उनकी विशाल उपलब्धि के लिए हमारी सराहना का प्रतीक है.

निखत ने मर्सिडीज खरीदने का बदला प्लान

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, निखत जरीन ने विश्वकप में गोल्ड मेडल जीता और जब महिंद्रा ने उन्हें थार एसयूवी उपहारस्वरूप देने की घोषणा की, तो उन्होंने मर्सिडीज खरीदने की अपनी योजना बदल दी और पैसे का उपयोग अपने माता-पिता को ‘उमरा’ करने के लिए भेजने का फैसला किया. महिंद्रा की घोषणा के बाद निखत जरीन ने कहा था कि पिछली बार मैंने कहा था कि मैं मर्सिडीज लूंगी, लेकिन चूंकि मुझे तोहफे में थार मिला है, इसलिए अब मैं मर्सिडीज न लेने के बारे में सोच रही हूं. मैं अपने माता-पिता को उमरा के लिए भेजना चाहती हूं, क्योंकि रमजान चल रहा है. मैं घर पर उनसे इस बारे में बात करूंगी.

ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा को भेंट की XUV700

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश के लिए उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय एथलीटों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें नए मॉडलों से पुरस्कृत किया है. इन एथलीटों में सबसे प्रमुख ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रो के चैंपियन नीरज चोपड़ा शामिल हैं. भारत के चैंपियन एथलीटों के प्रति महिंद्रा के लाइनअप में स्पेशल मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं. कार निर्माता ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के लिए अपनी प्रमुख एसयूवी XUV700 का जैवलिन मॉडल डेवलप किया था.

इन्हें भी दी गई लग्जरी कार

नीरज चोपड़ा के अलावा, भारत के कई ऐसे अन्य एथलीट भी हैं, जिन्हें महिंद्रा की ओर से XUV700 गिफ्ट में दी गई है. ओलंपियन चैंपियन सुमित अंतिल के लिए पहला पर्सनल XUV700 जैवलिन मॉडल है, जिन्होंने 2020 ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में पुरुषों की जैवलिन F64 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. अवनि लेखरा को भी जैवलिन मॉडल भी उपहार में दिया गया, जिन्होंने टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता था.

महिंद्रा थार सबसे अधिक मांग वाली एसयूवी

महिंद्रा में करीब 68,000 से अधिक बुकिंग के साथ स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल महिंद्रा थार वाहन निर्माता कंपनी की तीसरी सबसे अधिक मांग वाली एसयूवी है. कंपनी को हर महीने करीब-करीब 10,000 इकाइयों के ऑर्डर मिल रहे हैं. अधिक किफायती थार आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की लगभग 15 महीने की वेटिंग पीरियड के बावजूद मजबूत मांग है, जबकि 4×4 वेरिएंट की औसतन पांच महीने की वेटिंग पीरियड है.

महिंद्रा XUV700 का ऑर्डर पेंडिंग

भारतीय बाजार में बेहतरीन तकनीकी खूबियों और दमदार इंजन से लैस महिंद्रा एक्सयूवी 700 एसयूवी की डिमांड बहुत अधिक है. यह देश की सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक है. हालांकि इसे खरीदने के लिए आपको काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि इस समय इसके लिए 2021 में लॉन्च होने के बाद से सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड मिल रहा है. यह महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है.

Also Read: Mahindra XUV700 Booking: 57 मिनट में बुकिंग फुल, महिंद्रा की इस गाड़ी में क्या है खास

महिंद्रा XUV700 पॉवरट्रेन

महिंद्रा XUV700 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200 hp पॉवर और 380 Nm का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 155hp की पॉवर और 360 Nm का टार्क, और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के 185 hp की पॉवर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं. लेकिन केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें