25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Thar.e: महिंद्रा ने पेश किया इलेक्ट्रिक थार का कॉन्सेप्ट मॉडल, आने वाली चार SUV की टाइमलाइन से भी उठा पर्दा

क्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थार इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO-P1 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. प्लेटफॉर्म को एक्सटेंडेड बैटरी क्षमता और वाहन के कम वजन के साथ बेहतर रेंज के लिए तैयार किया गया है. Thar.e बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान करेगा.

केपटाउन : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में एक कार्यक्रम में अपनी प्रमुख ऑफ-रोड एसयूवी थार पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी Thar.e से पर्दा उठा दिया है. थार इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी महिंद्रा की आगामी ऑफ-रोड इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन के साथ अपने लुक के मामले में बिल्कुल अलग है. महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार निर्माता की बोर्न इलेक्ट्रिक लाइनअप का हिस्सा होगी. इसके साथ ही, भारत के ऑटोमेकर ने चार एसयूवी की टाइमलाइन से भी पर्दा उठा दिया है.

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थार इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO-P1 EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. प्लेटफॉर्म को एक्सटेंडेड बैटरी क्षमता और वाहन के कम वजन के साथ बेहतर रेंज के लिए तैयार किया गया है. Thar.e बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान करेगा और ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आएगा. महिंद्रा ने खुलासा किया कि Thar.e इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी 2,776 मिमी और 2,976 मिमी के बीच व्हीलबेस के साथ आएगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस करीब 300 मिमी होगा.

इलेक्ट्रिक थार का डिजाइन

अपने लुक के मामले में, Thar.e भारत में बेची जाने वाली मानक थार एसयूवी से बिल्कुल अलग है. फ्रंड में एलईडी हेडलाइट्स अब एक नए चौकोर डिजाइन के साथ पेश की गई है और ग्रिल पर एलईडी बार लगाए गए हैं, जो कार निर्माता के सिग्नेचर स्लैट्स का आभास देते हैं. कॉन्सेप्ट ईवी में ब्लैक क्लोज्ड-आउट ग्रिल पर Thar.e बैजिंग के साथ-साथ फ्रंट में एक मोटा बम्पर भी मिलता है. यह ऑल-टेरेन व्हील्स के विशाल सेट पर भी खड़ा है.

बैटरी और रेंज

महिंद्रा ने बैटरी के साइज या लॉन्च होने पर इलेक्ट्रिक एसयूवी द्वारा पेश की जाने वाली रेंज के बारे में कोई ब्योरा शेयर नहीं किया है. कार निर्माता ने अभी तक लॉन्च के लिए कोई समयसीमा भी पेश नहीं की है. हालांकि, उम्मीद है कि थार इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 में किसी समय उत्पादन में आ जाएगी.

स्कॉर्पियो एन एसयूवी बेस्ड कॉन्सेप्ट पिकअप ट्रक से भी उठा पर्दा

इससे पहले आज, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने प्रमुख स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर आधारित एक कॉन्सेप्ट पिकअप ट्रक का भी अनावरण किया. नए लैडर-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड स्कॉर्पियो एन पिकअप कॉन्सेप्ट जेन-2 एमहॉक इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रिक शिफ्ट-ऑन-फ्लाई के साथ 4WD, लेवल-2 ADAS, सनरूफ और 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा.

इन मॉडलों का आएगा इलेक्ट्रिक वर्जन

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को पुष्टि की कि पेट्रोल-डीजल वाले उसके सभी मौजूदा मॉडल इलेक्ट्रिक ट्विन के तौर पर बाजार में पेश करने की योजना बना रही है. हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई गई है. कंपनी योजना के अनुसार, महिंद्रा पेट्रोल-डीजल इंजन वाले बोलेरो, थार और स्कॉर्पियो मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करेगी.

BE रेंज के तहत के पेश किए जाएंगे XUV400 के मॉडल

फिलहाल, भारत के कार बाजार में स्वदेशी ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV400 पेश करती है और जल्द ही इसकी BE रेंज के तहत मॉडल भी होंगे. हालांकि, कोर आईसीई या पेट्रोल-डीजल इंजन मॉडल भी ‘आने वाले समय में’ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएंगे. प्रत्येक मॉडल के आईसीई और ईवी विकल्प एक साथ लेकिन अलग-अलग पोर्टफोलियो के तहत बेचे जाएंगे. ईवी बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन वर्गीकरण के अंतर्गत होंगे.

बोलेरो के इलेक्ट्रिक वर्जन

महिंद्रा की ओर से थार, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी को बोलेरो.ई, थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और एक्सयूवी.ई के रूप में ब्रांड के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि ये मॉडल खरीदार की जरूरतों को पूरा करेंगे, जो पर्यावरण के प्रति भी चिंतित हैं. महिंद्रा ने यह भी खुलासा किया है कि ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान ऐसी ध्वनियां ‘डिजाइन और निर्मित’ करेंगे, जो कार निर्माता के आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल में शामिल होंगी.

Also Read: PHOTO : महिंद्रा स्कार्पियो एन पिकअप ट्रक की केपटाउन में 15 अगस्त को लॉन्चिंग, जानें पूरी डिटेल

महिंद्रा ने अगस्त 2022 में पेश की थी झलक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त 2022 में यूनाइटेड किंगडम में एक इवेंट के दौरान अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों की एक झलक पेश की थी. कार निर्माता ने नए ईवी प्लेटफॉर्म भी प्रदर्शित किए थे, जो आगामी थार, एक्सयूवी, बोलेरो और स्कॉर्पियो-आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें