Mahindra Scorpio N Price Specifications Booking In India: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने स्कॉर्पियो-एन (All New Mahindra Scorpio N) को ऑफिशियली अनवील कर दिया है. कंपनी ने इसे #TheBigDaddyOfSUVs का टैग दिया है. दमदार लुक और शानदार फीचर्स से लैस इस एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस एसयूवी को एक कंप्लीट पैकेज बताया है, जो हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेजिडेंट विजय नकरा ने ऑल न्यू स्कॉर्पियो एन को दुनिया के सामने पेश करते हुए इसके पावरफुल लुक और शानदार फीचर्स के साथ बुकिंग और डिलीवरी की डीटेल्स भी शेयर की है. आइए जानते हैं नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो, यानी स्कॉर्पियो-एन की खास बातें-
नयी स्कॉर्पियो एन की खूबियों के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें सबकुछ नया देकर भी इसके डीएनए को बरकरार रखने की कोशिश की है. यह एसयूवी 20.32 सीएम का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 3डी साउंड से लैस सोनी के 12 प्रीमियम स्पीकर, अलेक्सा एनेबल्ड व्हाट3वर्ड्स, प्रीमियम और स्पेशियस इंटीरियर, इंटेलिजेंट 4X टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, पावरफुल डीजल और पेट्रोल पावरट्रेन्स, मल्टिपल ड्राइव, रिमोट इंजन स्टार्ट और टेंपरेचर कंट्रोल, हाइएस्ट कमांड सीटिंग, 6-वे पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कॉफी ब्लैक लेदरेट सीट्स, सेगमेंट में सबसे चौड़ा सनरूफ समेत कई खास खूबियां हैं.
Also Read: Anand Mahindra Tweet: नयी स्कॉर्पियो को लेकर आनंद महिंद्रा हैं बड़े एक्साइटेड, देखें उनके ट्वीट्स
All-New Scorpio-N की बुकिंग आनेवाली 30 जुलाई से शुरू होगी, जो अगले 15 दिनों के लिए खुली रहेगी. इस दौरान ग्राहकों को वेरिएंट या कलर ऑप्शन चुनने का ऑप्शन मिलेगा. उसके बाद उनकी बुकिंग लॉक हो जाएगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी इस साल फेस्टिव सीजन में शुरू होगी. देशभर के 30 प्रमुख शहरों में नयी स्कॉर्पियो एन की टेस्टिंग आगामी 5 जुलाई से शुरू होगी. बाकी शहरों में भी इसकी टेस्टिंग धीरे-धीरे शुरू हो जाएगी.
महिंद्रा की नयी एसयूवी की टेस्ट ड्राइव दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई-एमएमआर, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, रांची, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना, इंदौर, जालंधर, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, सूरत, कोयंबटूर, वडोदरा, रायपुर, कोचीन, विशाखापत्तनम, नागपुर, भोपाल, देहरादून, अमृतसर, जम्मू और कानपुर सहित चुनिंदा 30 शहरों में एक ही दिन से शुरू होगी.