New Mahindra Scorpio SUV, Price, Features, Specs, Launch Details: देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने घरेलू बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो का सस्ता मॉडल Scorpio S3+ बाजार में उतारा है. कम कीमत वाली इस कार में महिंद्रा ने शानदार फीचर्स दिये हैं, जिससे SUV की चाह रखने वालों को एक बढ़िया ऑप्शन मिला है. आइए जानें इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में-
New Mahindra Scorpio SUV price
Mahindra Scorpio S3+ वेरिएंट की कीमत केवल 11.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) तय की गई है, जो ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टॉस (Kia Seltos), टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर (MG Hector) के बेस वेरिएंट से कम है. दिल्ली में नयी स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
New Mahindra Scorpio SUV features and specs
Mahindra Scorpio S3 Plus SUV के फीचर्स की बात करें, तो यह नयी कार वन टच लेन इंडीकेटर, ऑटो डोर लॉक, सेंट्रल लैंप, साइड और रिअर फुट स्टेप्स, सेंट्रल लॉकिंग और रिअर डेमिस्टर जैसी खूबियों से लैस है. इसके साथ ही, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, पावर स्टीयरिंग, सिल्वर स्टील रिम, एलईडी टेल लैंप्स, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मैनुअल ORVMs जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसमें 7,8 और 8 सीटर का ऑप्शन मिलता है. इस वेरिएंट के लुक और डिजाइन में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Also Read: Mahindra XUV300 का यह सस्ता वेरिएंट Brezza, Sonet, Nexon को देता है टक्कर, जानें कितनी है कीमत
New Mahindra Scorpio SUV engine and power
Mahindra Scorpio S3+ SUV के इंजन की बात करें, तो इसमें मौजूदा वेरिएंट्स का 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 120 PS की पावर और 280 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. आपको इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा, जबकि दूसरे वेरिएंट्स में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.
Mahindra Scorpio SUV variants price
महिंद्रा स्कॉर्पियो के वेरिएंट्स की बात करें, तो अब तक बाजार में इस एसयूवी के कुल 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध थे, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल हैं. इन वेरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से लेकर 16.52 लाख रुपये के बीच है. अब 5वां मॉडल S3+ भी लॉन्च हो गया है, जिसे 12 लाख से कम कीमत में पेश किया गया है. यह एसयूवी तीन अलग-अलग सीटिंग ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिसमें 7 सीटर, 8 सीटर और 9 सीटर शामिल है.
Also Read: 2020 Mahindra Thar सेफ्टी के मामले में हिट, Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार्स