15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV300 हुई 87000 रुपये तक सस्ती, देखें हर मॉडल की नयी Price List

Mahindra XUV300 new price list, Mahindra XUV300 price slashed: Mahindra XUV300 की कीमत में भारी कटौती हुई है. महिंद्रा की की इस एसयूवी के दो वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स सस्ते हो गए हैं. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. ऐसा माना जा रहा है कि महिंद्रा ने भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में दो नयी एसयूवी- Kia Sonet और Toyota Urban Cruiser की लॉन्चिंग को देखते हुए एक्सयूवी300 की कीमत घटायी है.

Mahindra XUV300 new price list, Mahindra XUV300 price slashed: Mahindra XUV300 की कीमत में भारी कटौती हुई है. महिंद्रा की की इस एसयूवी के दो वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स सस्ते हो गए हैं. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में आती है. ऐसा माना जा रहा है कि महिंद्रा ने भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में दो नयी एसयूवी- Kia Sonet और Toyota Urban Cruiser की लॉन्चिंग को देखते हुए एक्सयूवी300 की कीमत घटायी है.

बता दें कि XUV 300 एसयूवी के पेट्रोल वर्जन की कीमतें कम हो गई हैं, जबकि कई डीजल वेरिएंट्स अब महंगे हो गए हैं. Mahindra XUV300 BS6 को अगस्त के महीने में खरीदने पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. पेट्रोल मॉडल के टॉप मॉडल की कीमत में लगभग 87,000 रुपये की कमी की गई है. हालांकि W4 और W6 डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में क्रमश: 1000 और 20,000 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

SUV का बेस मॉडल, W4 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये की कमी कई गई है. W4 पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.3 लाख रुपये थी, जो कीमत कम होने के बाद 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. एंट्री-लेवल W4 डीजल वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की मामूली वृद्धि हुई है और अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.70 लाख रुपये हो गई है.

Also Read: Mahindra Thar का नया एडिशन 15 अगस्त को होगा लॉन्च, ये खूबियां होंगी खास

W6 पेट्रोल वेरिएंट में 17,000 रुपये की कमी की गई है, जिसके बाद इसकी मॉडल की नयी कीमत 8.98 लाख रुपये हो गई है. W8 पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 10.60 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध थी.

W6 डीजल वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये से बढ़कर 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. W8 ऑप्शनल पेट्रोल ट्रिम की कीमत में 87,129 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.97 लाख रुपये हो गई है.

W8 डीजल और W8 डीजल ऑप्शनल ट्रिम्स में 20,000 रुपये और 39,000 रुपये की कमी आयी है और अब इनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 10.75 लाख रुपये और 11.75 लाख रुपये है. Mahindra XUV 300 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ पेश की जाती है. BS6 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट 110PS का पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Also Read: Urban Cruiser SUV को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही Toyota

Mahindra XUV300 में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के ऑप्शन दिये गए हैं. पेट्रोल इंजन 110 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का भी विकल्प है.

Mahindra XUV 300 एसयूवी का भारतीय बाजार में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza (मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Ford EcoSport (फोर्ड इकोस्पोर्ट) और Hyundai Venue (ह्युंडई वेन्यू) से है. हालांकि आने वाली Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर) Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) और Kia Sonet (किया सोनेट) से भी कड़ी टक्कर मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें