11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में पहली बार सड़कों पर दिखी महिंद्रा XUV500 कूपे एसयूवी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

महिंद्रा XUV500 कूपे को नए 1.5-लीटर टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है. हालांकि, अभी इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी.

भारत की कार बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में XUV500 का SUV-कूपे वर्जन लाने की तैयारी में जुट गई है. कार निर्माता ने ऑटो एक्सपो 2016 में कूपे SUV महिंद्रा XUV500 एयरो का प्रदर्शन किया था. अब इसे पहली बार देश की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. सामने आए एक वीडियो में यह गाड़ी स्टील रिम्स, फ्लश-सिटिंग दरवाजे के हैंडल, ढलान वाली छत के साथ नजर आई है. यह नई SUV कंपनी लाइनअप में महिंद्रा XUV300 और XUV700 के बीच रहेगी. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी यह ऐलान नहीं किया गया है कि उसकी ओर से इसे भारत के कार बाजार में ग्राहकों के लिए कब पेश किया जाएगा. इसे फिलहाल एक टेस्ट माना जा रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इसे लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.

अगले साल दस्तक दे सकती है नई महिंद्रा XUV500

महिंद्रा XUV500 कूपे को नए 1.5-लीटर टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है. हालांकि, अभी इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी. नई कूपे SUV को अगले साल लॉन्च होने की संभावना है और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG एस्टर, MG हेक्टर और टाटा हैरियर से होगा.

कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है महिंद्रा XUV500

महिंद्रा XUV500 भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा निर्मित एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है. XUV500 को नासिक और चेन्नई स्थित महिंद्रा के प्लांट में डिजाइन और विकसित किया गया है. इसका निर्माण महिंद्रा के चाकन और नासिक प्लांट में किया जाता है. इसके डेवलप करने के दौरान कार का कोड नाम ‘W201’ रखा गया था. यह कंपनी द्वारा निर्मित पहला मोनोकॉक चेसिस-आधारित एसयूवी है. हालांकि, इसका स्थान XUV700 ने लिया है, जिसे दूसरी पीढ़ी की XUV500 बनाने की योजना बनाई गई थी.

2011 में पहली बार की गई थी लॉन्च

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से XUV500 को पहली बार 2011 में 2 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें एक ही W6 केवल टू-व्हील ड्राइव में इंजन था. इसके अलावा, इसमें W6 में 6-इंच मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS और सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल है. W8 को दो या चार-पहिया ड्राइव में निर्दिष्ट किया जा सकता है. W8 में जीपीएस नेविगेशन, छह एयरबैग, एक टच स्क्रीन, रोलओवर शमन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी), हिल होल्ड और हिल डिसेंट नियंत्रण, मिश्र धातु के पहिये और चमड़े के बैग शामिल हैं. बाद में कंपनी ने 2013 में W4 बेस वेरिएंट जोड़ा.

2015 में आया पहला नया वेरिएंट

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से XUV500 को मई 2015 में नया स्वरूप दिया गया था. नया स्वरूप देने के बाद टॉप-एंड W10 वैरिएंट लॉन्च किया गया था. नवंबर 2015 में W6, W8 और W10 वेरिएंट पर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लागू करने की घोषणा की गई थी, जो 5 दिसंबर 2015 को उपलब्ध कराई गई थी.

2018 में आया दूसरा वेरिएंट

महिंद्रा XUV500 का एक और नया मॉडल 18 अप्रैल, 2018 को जारी किया गया. इसे अधिक पावरफुल इंजन और 15 एचपी की हॉर्सपावर वृद्धि के साथ जारी किया गया था. महिंद्रा ने वेरिएंट के नामकरण प्रणाली में भी बदलाव किया है. W5, W7, W9, W11 वैरिएंट थे. महिंद्रा ने इवेन नंबर के बजाय ऑड नंबर का इस्तेमाल किया, ताकि यह दर्शाया जा सके कि यह पहले के वेरिएंट से आगे है. दूसरे फेसलिफ्ट में स्टाइल में मामूली बदलाव और फीचर अपडेट किए गए थे.

Also Read: Mahindra XUV500 W3 : महिंद्रा ने पेश किया एक्सयूवी 500 का सबसे सस्ता वेरिएंट, जानें

महिंद्रा ने 2020 में घटाए थे XUV500 के दाम

महिंद्रा ने साल 2020 के अगस्त महीने में अपनी मिनी-एसयूवी XUV300 और XUV500 के दाम घटाए थे. 2020 से पहले BS6 इंजन वाली XUV500 की कीमत 13.13 लाख से 17.64 लाख रुपये तक थी. दाम घटाने के बाद इसकी कीमत 13.10 लाख से 17.55 लाख रुपये के बीच हो गई थी. BS6 इंजन वाली महिंद्रा XUV500 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 155hp का पावर औरर 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. फिलहाल, इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसका ऑटोमैटिक ऑप्शन भी आ सकता है. BS6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने पिछले एंट्री लेवल W3 वेरियंट को SUV मॉडल लाइनअप से हटा दिया है. मौजूदा समय में BS6 महिंद्रा XUV500 डीजल मैन्युअल कॉम्बिनेशन में ही आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें