16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra XUV700 की लॉन्च के 8 महीने में बिकी 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स, जानें ऐसा क्या है इसमें खास

महिंद्रा एक्सयूवी700 सितंबर 2021 में लॉन्च हुई थी और कुछ ही घंटों में इसकी 50000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी. इस एसयूवी को अब तक एक लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और हर महीने इसे लगभग 10000 लोग बुक करा रहे हैं.

Mahindra XUV700 Price & Specs: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लगभग 8 महीने पहले अपनी एसयूवी एक्सयूवी700 लॉन्च की थी. महिंद्रा एक्सयूवी700 की बीते 8 महीने में 30 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. यही नहीं, अब भी 80 हजार लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतजार है. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक्सयूवी700 को 13.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था.

हर माह 10 हजार यूनिट्स की बुकिंग

महिंद्रा एक्सयूवी700 सितंबर 2021 में लॉन्च हुई थी और कुछ ही घंटों में इसकी 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई थी. इस एसयूवी को अब तक एक लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और हर महीने इसे लगभग 10 हजार लोग अब भी बुक करा रहे हैं. यह कार देखने में जितनी शानदार है, इसके फीचर्स भी उतने ही पावरफुल हैं.

Mahindra XUV700 की कीमत और खूबियां

महिंद्रा एक्सयूवी700 MX, AX (AdrenoX), AX3, AX5 और AX7 जैसे ट्रिम लेवल के 23 वेरिएंट्स में आती है. इनकी कीमतें 13.18 लाख रुपये से शुरू होकर 24.58 लाख रुपये तक जाती है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है, जो 185PS तक की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है. एक्सयूवी700 एसयूवी 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनारॉमिक सनरूफ और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) सहित कई खास खूबियाें से लैस है.

Also Read: Mahindra Scorpio-N 2022: नये वीडियो में नयी स्कॉर्पियो की यह बड़ी खूबी नोटिस की आपने?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें