18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी

Maruti Alto price, Renault Kwid price, Maruti Alto mileage, Renault Kwid mileage, Maruti Alto features, Renault Kwid features, Maruti Alto size, Renault Kwid size, Alto vs Kwid: देश की सबसे किफायती कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और रेनॉ क्विड (Renault Kwid) का नाम सबसे पहले लिया जाता है. एंट्री लेवल सेगमेंट (entry level segment cars) की इन दोनों कारों की कीमत 3 लाख रुपये से कम पर शुरू होती है. ऐसे में अगर आप इस सेगमेंट की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो इन दोनों कारों का तुलनात्मक अध्ययन आपके लिए फायदेमंद होगा.

Maruti Alto, Renault Kwid Best Deal, Price, Offer, Specification: देश की सबसे किफायती कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और रेनॉ क्विड (Renault Kwid) का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

एंट्री लेवल सेगमेंट (entry level segment cars) की इन दोनों कारों की कीमत 3 लाख रुपये से कम पर शुरू होती है. ऐसे में अगर आप इस सेगमेंट की कोई कार खरीदना चाहते हैं, तो इन दोनों कारों का तुलनात्मक अध्ययन आपके लिए फायदेमंद होगा.

Maruti Alto, Renault Kwid Mileage

सबसे पहले माइलेज की बात करें, तो ऑल्टो का माइलेज पेट्रोल वर्जन में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर, जबकि सीएनजी में 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. रेनॉ क्विड के 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है. माइलेज के आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं.

Also Read: Maruti Suzuki Car On Lease: बिना खरीदे मारुति कार के मालिक बन सकेंगे आप, जानें कैसे…

Maruti Alto, Renault Kwid Power

पावर की बात करें, तो मारुति ऑल्टो में 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन है. रेनॉ क्विड 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. जहां ऑल्टो का इंजन 47 hp की पावर और 69 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, क्विड का 0.8 लीटर इंजन 53 hp की पावर और 72 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti Alto, Renault Kwid Size

मारुति ऑल्टो और ​रेनॉ क्विड की साइज के बारे में बात करें, तो ऑल्टो 3445mm लंबी, 1490mm चौड़ी और 1475mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2360mm है. वहीं रेनॉ क्विड 3731mm लंबी, 1579mm चौड़ी, 1474mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2422mm है.

Also Read: Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार

Maruti Alto, Renault Kwid features & specs

ऑल्टो और क्विड ​के फीचर्स की बात करें, तो दोनों कारों में एसी, फ्रंट पावर विडो, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स आते हैं. ऑल्टो में 7 इंच और क्विड में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Maruti Alto, Renault Kwid Price

मारुति ऑल्टो की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) 2.95 लाख से शुरू होकर 4.35 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, रेनॉ क्विड के 0.8 लीटर इंजन मॉडल की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस, दिल्ली) 2.92 लाख से 4.22 लाख रुपये तक है.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें