22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alto, Santro सहित इन 5 हैचबैक कारों की खरीद पर मिल रहे बड़े फायदे

sale on maruti cars, sale on hyundai cars, sale on car, cars on sale: Maruti Suzuki और Hyundai Motors अगस्त 2020 में नयी कार (new car) की खरीद पर 55,000 रुपये तक के बेनिफिट्स (benefits offers) दे रही हैं. मालूम हो कि लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कार की बिक्री बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. ऑटोमोबाइल कंपनियां खरीदारों को नयी कार खरीदने के लिए लुभाने और बिक्री को पटरी पर लाने के लिए आकर्षक ऑफर (attractive offers on cars) की पेशकश कर रही हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति (maruti suzuki) और दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युंडई (hyundai motors) अपनी किफायती हैचबैक कारों (htchback car sale offers) पर शानदार ऑफर लेकर आयी हैं. किन कारों पर कितने का फायदा मिल रहा है, आइए जानें-

Maruti Car Offers, Hyundai Car Offers: Maruti Suzuki और Hyundai Motors अगस्त 2020 में नयी कार (new car) की खरीद पर 55,000 रुपये तक के बेनिफिट्स (benefits offers) दे रही हैं. मालूम हो कि लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कार की बिक्री बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है.

ऑटोमोबाइल कंपनियां खरीदारों को नयी कार खरीदने के लिए लुभाने और बिक्री को पटरी पर लाने के लिए आकर्षक ऑफर (attractive offers on cars) की पेशकश कर रही हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार कंपनी मारुति (maruti suzuki) और दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युंडई (hyundai motors) अपनी किफायती हैचबैक कारों (htchback car sale offers) पर शानदार ऑफर लेकर आयी हैं. किन कारों पर कितने का फायदा मिल रहा है, आइए जानें-

Maruti Wagon R car sale Offers

मारुति अपनी 5-सीटर हैचबैक कार Wagon R (वैगन आर) को अगस्त के महीने में खरीदने पर 33,000 रुपये डिस्काउंट दे रही है. कार पर मिलने वाले ऑफर के तहत 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार की कीमत 4.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Maruti ला रही Alto 800 से भी सस्ती कार, जानें कब होगी लॉन्चिंग

Hyundai Grand i10 Nios car sale Offers

ह्युंडई की इस कार पर अगस्त में 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 1.2-लीटर के पेट्रोल और डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. तीनों इंजन के साथ मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है. 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. इसकी कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Celerio car sale Offers

मारुति अपनी हैचबैक कार Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट पर एक जैसा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर के तहत 30,000 हजार का कैश डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कार की कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होती है.

Hyundai Santro car sale Offers

ह्युंडई अपनी इस एंट्री-लेवल कार पर इस महीने 45 हजार रुपये तक छूट की पेशकश कर रही है. सैंट्रो में 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. सैंट्रो सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इस कार की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये है.

Also Read: Hyundai Venue SUV ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, आखिर कौन सी बात इसे बनाती है खास

Maruti Suzuki Alto 800 car sale Offers

मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार Maruti Suzuki Alto 800 (मारुति सुजुकी अल्टो 800) के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 36,000 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के तहत 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलेगा. इस कार की शुरुआती कीमत 2.96 लाख रुपये है.

डीटेल जानकारी के लिए डीलरशिप पर विजिट करें

इस महीने मारुति और ह्युंडई की कारों पर मिल रही छूट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर शामिल हैं. ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कार के वेरिएंट और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. आपको अगस्त में ह्युंडई और मारुति की किस कार पर सबसे अधिक छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें