Maruti Suzuki Baleno Cross: आने वाले कई महीनों के अंदर आपको भारतीय मार्केट में नयी Baleno Cross देखने को मिल जाएगी. यह SUV सेगमेंट की कार होगी और भारत में लॉन्च होने के बाद Tata और Hyundai के SUVs से मुकाबला करेगी. बता दें फिलहाल कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है और साल 2023 के ऑटो एक्सपो के दौरान इसे ग्राहकों के सामने पेश कर सकती है. यह कार पूरी तरह से SUV न होके एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV होने वाली है. जिसकी वजह से इस कार में आपको SUV और हैचबैक दोनों की ही खूबियां मिल जाएंगी.
मारुती सुजुकी अपनी इस कार में हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. यह इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा. यह इंजन 102bhp की पावर और 150nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन की अगर बात करें तो इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिल जाएगा. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इस कार को अगले साल मार्च और अप्रैल के बीच लॉन्च कर सकती है.
Maruti Suzuki Baleno Cross में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसकी लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में ऑनगोइंग मॉडल की तुलना में कुछ ज्यादा प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है. यह कार भले ही दिखने में काफी हद तक ऑनगोइंग मॉडल की तरह ही होगी लेकिन इसमें आपको स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs, खूबसूरत बम्पर, 17 इंच व्हील, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ABS के साथ EBD, ऑटोमैटिक AC और 6 एयर बैग्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.
फिलहाल इस कार की कीमत से जुड़ी कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार की शुरूआती कीमत करीबन 8 लाख रुपये हो सकती है. भारत में यह कार Tata और Hyundai की गाड़ियों से मुकाबला करेगी.