अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और सीएनजी कारों की बिक्री में बढ़ोतरी को देखते हुए मारुति कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी के विभिन्न मॉडल की सीएनजी कार लाने की तैयारी कर रही है.
मारुति स्विफ्ट | Maruti suzuki
मारुति सुजुकी कंपनी की योजना सीएनजी गाड़ियों के पोर्टफोलियों में विस्तार की है. मारुति सुजुकी भारत में एस-प्रेसो, ऑल्टो, वैगन-आर, सेलिरियो, आर्टिगा, इको वाहनों के सीएनजी संस्करण बाजार में पेश कर चुकी है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर | Maruti suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की योजना स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट को बाजार में उतारने की है. हाल ही में, मारुति विटारा ब्रेजा के सीएनजी का स्पेसिफिकेशंस इंटरनेट पर लीक हो गया था.
मारुति विटारा ब्रेजा | Maruti suzuki
लीक दस्तावेज के मुताबिक, मॉडल फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.4-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन के साथ आयेगा. मारुति विटारा ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में 91 बीएचपी का पावर और 122 एनएम का टार्क जेनरेट करेगा.
मारुति विटारा ब्रेजा | Maruti suzuki
सीएनजी वाहन पांच गियरबॉक्स के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है. सीएनजी कारों में डुअल इंटरडिपेंडेंट ईसीयू और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम होगा. सीएनजी किट के कारण कार के वजन पर असर पड़ेगा. सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम में भी बदलाव संभव है.
मारुति स्विफ्ट | Maruti suzuki
मारुति सुजुकी के मुताबिक, एस-सीएनजी कारों को ऑप्टिमम परफॉर्मेंस, सुरक्षा, इंजन, फीचर्स और बेहतर माइलेज के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. हालांकि, मारुति विटारा ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट कब तक लॉन्च किया जायेगा, इस संबंध में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.
सांकेतिक तस्वीर | Maruti suzuki