15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की डीजल वाहनों से बनी रहेगी दूरी, पेट्रोल कार की माइलेज बढ़ाने पर जोर

डीजल वाहनों की हिस्सेदारी वर्तमान में कुल यात्री वाहन की बिक्री में 17 प्रतिशत से भी कम है.

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India, MSI) ने डीजल सेगमेंट (diesel segment cars) में वापसी की संभावना से इनकार किया है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 2023 में उत्सर्जन मानकों (emission norms) के अगले चरण की शुरुआत के साथ ऐसे वाहनों की बिक्री में और कमी आएगी.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का मानना ​​है कि उत्सर्जन मानकों के अगले चरण से डीजल वाहनों की लागत बढ़ जाएगी, जिससे बाजार में उनकी बिक्री और घटेगी. इसी वजह से पिछले कुछ साल के दौरान पेट्रोल कारों की ओर स्थानांतरण देखा जा रहा है.

Also Read: Maruti Suzuki Brezza आ रही नये अवतार में, कुछ ऐसा होगा लुक

मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य तकनीकी अधिकारी सीवी रमन ने कहा, हम डीजल क्षेत्र में नहीं जा रहे हैं. हमने पहले संकेत दिया था कि हम इसका अध्ययन करेंगे और ग्राहकों की मांग होगी तो हम वापसी कर सकते हैं. लेकिन हम इसमें लौटने नहीं जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आगे सख्त उत्सर्जन नियम लागू होने जा रहे हैं. यह एक प्रमुख वजह है कि कंपनी डीजल कारों से बचना चाह रही है. उन्होंने कहा, 2023 में उत्सर्जन मानदंडों का नया चरण आयेगा, जिससे लागत बढ़ने की संभावना है. इसलिए हम मानते हैं कि डीजल वाहनों के प्रतिशत में और कमी आ सकती है. हम प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन मारुति का इसमें भाग लेने का कोई इरादा नहीं है.

Also Read: Maruti Ciaz और Honda City को टक्कर देने आयी Skoda Slavia, मात्र 11,000 रुपये में करें बुक

उद्योग के अनुमान के अनुसार, डीजल वाहनों की हिस्सेदारी वर्तमान में कुल यात्री वाहन (passenger vehicles, PV) की बिक्री में 17 प्रतिशत से भी कम है. यह 2013-14 की तुलना में भारी गिरावट है, जब कुल बिक्री में डीजल कारों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत थी.

एक अप्रैल, 2020 से भारत चरण-छह (Bharat Stage 6, BS 6) उत्सर्जन दौर की शुरुआत के साथ देश में कई वाहन विनिर्माताओं ने अपने संबंधित पोर्टफोलियो में डीजल मॉडलों को कम कर दिया है. मारुति ने तो भारत चरण-छह मानक लागू होने के साथ अपने पोर्टफोलियो में डीजल मॉडल को बंद कर दिया था.

Also Read: Maruti Suzuki पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के बाद अब लगाएगी CNG कारों की झड़ी, ऐसी है तैयारी

कंपनी की संपूर्ण मॉडल शृंखला में अभी बीएस-छह अनुपालन वाले एक लीटर, 1.2 लीटर और 1.5 लीटर वाले पेट्रोल मॉडल हैं. इसके अलावा कंपनी अपने सात मॉडलों में सीएनजी संस्करण की भी पेशकश करती है.

रमन ने कहा कि कंपनी ईंधन दक्षता के मामले में अपने मौजूदा पेट्रोल पावरट्रेन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी और आगे चलकर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए नये इंजनों पर गौर कर सकती है.

Also Read: 2021 Maruti Celerio: 5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार

रमन ने कहा, हम कहते रहे हैं कि अपने मौजूदा पावरट्रेन में सुधार करेंगे. सेलेरियो में नया के10-सी इंजन इस सुधार का एक उदाहरण है. इसी तरह 1.2 लीटर के इंजन में भी कुछ बदलाव हुआ है.(इनपुट:भाषा)

Also Read: SUV बाजार में पकड़ मजबूत करेगी Maruti Suzuki, कई नये मॉडल पाइपलाइन में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें