13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की मिड साइज SUV Grand Vitara विदेशों में मचाएगी धूम, कंपनी ने शुरू किया एक्सपोर्ट

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नयी ग्रैंड विटारा एसयूवी का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की पहली खेप लैटिन अमेरिका भेजी जा रही है.

Maruti Suzuki की मिड साइज SUV Grand Vitara अब विदेशों में भी धूम मचाएगी. भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नयी ग्रैंड विटारा एसयूवी का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू कर दिया है और इसकी पहली खेप लैटिन अमेरिका भेजी जा रही है.

देश की प्रमुख कार विनिर्माता और निर्यातक का लक्ष्य लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आसियान और पड़ोसी क्षेत्रों के 60 से अधिक देशों में इस मॉडल का निर्यात करना है. कंपनी ने कहा, भारत से निर्यात बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेयुची ने एक बयान में कहा, ग्रैंड विटारा को जोड़कर हम अब 17 वाहनों का निर्यात करते हैं.

Also Read: Maruti Suzuki ने लॉन्च की Jimny और Fronx SUV, जानें डीटेल्स

Grand Vitara एक मिड-साइज एसयूवी है और यह हाइब्रिड इंजन वाली Maruti Suzuki की पहली कार है. कई शानदार फीचर्स से लैस यह एसयूवी नयी ब्रेजा के बाद सनरूफ फीचर के साथ आयी मारुति सुजुकी की दूसरी गाड़ी है. शानदार लुक और ढेर सारी खूबियों के साथ ही सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 19.65 लाख रुपये तक जाती है.

Maruti Suzuki Grand Vitara माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस में आती है. मारुति की इस एसयूवी के Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ जैसे ट्रिम लेवल में कई वेरिएंट्स हैं. मारुति की ग्रैंड विटारा एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इसका इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.  (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Grand Vitara: मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki की एंट्री, मिलेगी 28kmpl की माइलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें