23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार होगी 2021 Celerio?

Maruti Suzuki, New Gen Celerio 2021: देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अगले हफ्ते भारत में न्यू जेनरेशन सेलेरियो लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि 2021 सेलेरियो भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार बनने जा रही है.

Maruti Suzuki, New Gen Celerio 2021: देश की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अगले हफ्ते भारत में न्यू जेनरेशन सेलेरियो लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि 2021 सेलेरियो भारत की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार बनने जा रही है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति सुजुकी का दावा है कि नयी सेलेरियो 26 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, जिससे यह भारत में सभी कारों की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएगी.

Also Read: Maruti Suzuki Celerio नये रंग-रूप में जल्द होगी लॉन्च, Santro और Tiago को देगी टक्कर

मारुति सुजुकी सेलेरियो एंट्री-लेवल हैचबैक को भारत में 10 नवंबर को लॉन्च करेगी. इसकी बुकिंग इसी सप्ताह से 11,000 रुपये में चल रही है. मारुति सुजुकी अपनी फ्यूल एफिशिएंट कारों के लिए पॉपुलर है.

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कारों के बारे में बात करें, तो इसमें स्विफ्ट और बलेनो प्रीमियम हैचबैक का नाम सबसे पहले आता है. यह लगभग 24 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

Also Read: Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी मिड साइज SUV लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, जानें डीटेल्स

न्यू जेनरेशन सेलेरियो को 1.0 लीटर K10C डुअल जेट VVT पेट्रोल इंजन के साथ पेश किये जाने की संभावना है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आयेगी. 2021 मारुति सेलेरियो चार ट्रिम्स और कुल सात वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की जा सकती है.

2021 Maruti Celerio में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. न्यू जेनरेशन सेलेरियो में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन भी मिलेगा.

Also Read: Maruti Jimny का टीजर लॉन्च, Mahindra Thar को देगी टक्कर, जानिए डीटेल

कीमत की बात करें, तो नयी सेलेरियो की कीमत 4.50 लाख से ऊपर होने की संभावना है. इससे पहले सेलेरियो को 4.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था, जिसके टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 6 लाख रुपये तक थी.

Also Read: Maruti Ertiga की जगह लेने आ रही Toyota Rumion, दोनों के बीच क्या है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें