18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki लायी नयी Wagon R, यह देगी 25.40 kmpl का माइलेज

Maruti Wagon R को कंपनी ने नया नाम दिया है- WagonR Tour H3. मारुति ने इसे पेट्रोल और CNG, दो वेरिएंट्स में उतारा है. इन दोनों वर्जन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

2022 Maruti WagonR Tour H3 : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले दिनों अपनी न्यू जेनरेशन Maruti Baleno को बाजार में उतारा था. अब मारुति सुजुकी ने फ्लीट ऑपरेटरों के लिए नयी Maruti Suzuki Wagon R लाॅन्च की है. Maruti Wagon R को कंपनी ने नया नाम दिया है- WagonR Tour H3. मारुति ने इसे पेट्रोल और CNG, दो वेरिएंट्स में उतारा है. इन दोनों वर्जन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है.

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 petrol variant price & specs

Wagon R Tour H3 पेट्रोल को 5.39 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है. WagonR Tour H3 को कंपनी ने सिर्फ एक इंजन ऑप्शन 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर, K10C पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है. यह इंजन 5,500 आरपीएम पर 64 बीएचपी की पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि पेट्रोल से चलने वाली Maruti WagonR Tour H3, 25.40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 CNG variant price & specs

Wagon R Tour H3 के CNG वेरिएंट को कंपनी ने 6.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा है. इसका इंजन 5,300 आरपीएम पर 56 बीएचपी की पावर और 3,400 आरपीएम पर 82 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. CNG मॉडल 34.73 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. कंपनी का कहना है कि यह ARAI प्रमाणित फ्यूल इकोनॉमी है.

Also Read: Maruti Dzire CNG: नये अवतार में आयी मारुति डिजायर, सबसे ज्यादा माइलेज का दावा
Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 features

मारुति सुजुकी की यह नयी हैचबैक स्पोर्टिंग बॉडी-कलर्ड बंपर, ब्लैक-आउट ओआरवीएम, व्हील सेंटर कैप के साथ आती है. कंपनी ने इसे ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट केबिन लैंप, ड्राइवर साइड सन वाइजर से लैस किया है. इसके दोनों पंक्तियों के लिए हेडरेस्ट मिलते हैं. साथ ही, इसमें साइड ऑटो डाउन फंक्शन के साथ फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी, रिक्लाइनिंग और फ्रंट स्लाइडिंग सीट, रियर पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Wagon R सबसे सफल हैचबैक कारों में शामिल

मारुति सुजुकी की वैगनआर भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सफल हैचबैक कारों में गिनी जाती है. 1999 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से वैगनआर लगातार क्लास-लीडिंग फीचर्स, डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ अपडेट हुई. कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. नयी Maruti Suzuki Wagon R Tour H3 के बारे में ध्यान देनेवाली बात यह है कि इसे निजी इस्तेमाल के लिए नहीं खरीदा जा सकता है.

Also Read: Maruti Baleno के बाद Toyota Glanza भी नये अंदाज में आयी, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें