Maruti Suzuki New SUV 2022 Suzuki S-Cross Launch Price Features : मारुति सुजुकी की मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) एस-क्रॉस (Suzuki S-Cross) नये रंग-रूप में आ रही है.
जापानी कंपनी 25 नवंबर को Suzuki नेक्स्ट-जेनरेशन S-Cross की ग्लोबल लॉन्चिंग करने जा रही है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इस कार में Headlamps और Tail Lamps बिल्कुल नयी डिजाइन के होंगे.
नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस (Next Gen Maruti S-Cross) के साथ ग्लोबल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुछ समय पहले कंपनी ने इस कार के हेडलैंप का प्रीव्यू करते हुए एक टीजर वीडियो भी जारी किया था.
Also Read: 2021 Maruti Celerio: 5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार
कंपनी ने इस कार के बारे में कोई डीटेल्स शेयर नहीं की है, पर सोशल मीडिया से इसकी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं, जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा हुआ है. तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि S-Cross मौजूदा मॉडल के मुकाबले में अलग होगी.
अगर बात करें इसकी डिजाइनिंग की तो, इसमें सामने की तरफ हनीकॉम्ब जैसे पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल दी गई है. इसमें दो स्टाइलिश हेडलैंप्स और नये फॉग लैंप को शामिल किया गया है. फिलहाल इसके इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नयी S-Cross में 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस 1.4-लीटर का इंजन दिया जा सकता है. 25 नवंबर को ग्लोबल डेब्यू के बाद यह कार सबसे पहले यूरोपीय बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगी.
Also Read: Maruti Jimny का टीजर लॉन्च, Mahindra Thar को देगी टक्कर, जानिए डीटेल