Maruti Suzuki Upcoming SUV: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में बड़े एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी भी अपनी एक नयी एसयूवी (Maruti Suzuki Upcoming SUV) पेश करने की योजना काम कर रही है.
मारुति अपनी इस नयी एसयूवी को ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) और निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी गाड़ियों की टक्कर में उतारेगी. खास बात यह है कि इस नये मॉडल को सुजुकी-टोयोटा (Suzuki-Toyota) की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया जा रहा है.
मारुति सुजुकी की इस नयी एसयूवी (Maruti Suzuki New SUV) को सुजुकी के ग्लोबल C आर्किटेक्चर पर डिजाइन और डेवेलप किया जाएगा. बता दें कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली सुजुकी की विटारा एसयूवी (Suzuki Vitara SUV) में भी इसी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है.
Also Read: Maruti Ignis, Baleno, XL6, Ciaz पर मिल रही जबरदस्त छूट, यहां जानें पूरा OFFER
मालूम हो कि सुजुकी जापान में अक्तूबर में न्यू-जेनरेशन विटारा एसयूवी (New Generation Vitara SUV) पेश करने वाली है. यह न्यू-जेनरेशन मॉडल मौजूदा प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित होगा. ऐसे में इस बात के संकेत मिलते हैं कि नयी विटारा भारत में आने वाली मारुति-टोयोटा की नयी मिड-साइज एसयूवी (Maruti Toyota Mid-Sized SUV) के लिए आधार बना सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति की यह नयी एसयूवी 5 सीटर (Maruti Suzuki 5 Seater SUV) और 7 सीटर (Maruti Suzuki 7 Seater SUV) वर्जन में आ सकती है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल ट्रेंड भी कुछ ऐसा ही चल रहा है.
दरअसल, ह्यूंदै 7 सीटर क्रेटा (7 Seater Hyundai Creta) लाने की तैयारी में है, टाटा मोटर्स हैरियर एसयूवी (Tata Harrier) के 7 सीटर वर्जन ग्रैविटास (Tata Gravitas 7 Seater) को लॉन्च करनेवाली है, वहीं एमजी मोटर भी हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) का 7 सीटर मॉडल हेक्टर प्लस (7 Seater Hector Plus) लाने वाली है.
Also Read: 2020 Hyundai Creta: ह्यूंदै की पॉपुलर SUV नये अवतार में लॉन्च, ये खूबियां हैं खास
इसके अलावा, महिंद्रा एक नयी मिड-साइज एसयूवी (Mahindra Mid-Sized SUV) पर काम कर रही है, जिसे एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इसे भी 5 सीटर और 7 सीटर वर्जन में पेश किये जाने की उम्मीद है.
बताते चलें कि सुजुकी-टोयोटा की पार्टनरशिप (Suzuki-Toyota partenership) के तहत टोयोटा भी एक मिड-साइज एसयूवी लाएगा, जो मारुति की इस नयी मिड-साइज एसयूवी पर आधारित होगी. हालांकि, दोनों कंपनियों की एसयूवी की डिजाइन और इनके इंटीरियर्स अलग होंगे. इन दोनों एसयूवी (SUV) को साल 2022 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है.
Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च