20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SUV Vitara Brezza को लेकर Maruti Suzuki का बड़ा ऐलान, Toyota के प्लांट में नहीं होगा प्रोडक्शन

Maruti Suzuki, Vitara Brezza SUV, Toyota: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया Maruti Suzuki India ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Vitara Brezza लेकर कहा है कि यह कार Toyota Kirloskar के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में नहीं बना रही है. बता दें कि इस कॉम्पैक्ट SUV का निर्माण Toyota Kirloskar के कर्नाटक प्लांट में किया जाना था, लेकिन अब मारुति ने साफ किया है कि ऐसा नहीं होगा.

Maruti Suzuki, Vitara Brezza SUV, Toyota: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया Maruti Suzuki India ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Vitara Brezza लेकर कहा है कि यह कार Toyota Kirloskar के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में नहीं बना रही है. बता दें कि इस कॉम्पैक्ट SUV का निर्माण Toyota Kirloskar के कर्नाटक प्लांट में किया जाना था, लेकिन अब मारुति ने साफ किया है कि ऐसा नहीं होगा.

Maruti Suzuki ने बताया है कि Vitara Brezza की जगह किसी और मॉडल को Toyota Kirloskar Motor (TKM) के प्लांट में मैन्यूफैक्चर करेंगे. मारुति ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह Vitara Brezza की जगह किस मॉडल का निर्माण Toyota Kirloskar के प्लांट में करेगी.

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि वह कर्नाटक में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के विनिर्माण संयंत्र में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा का उत्पादन नहीं करेगी, जैसा कि पहले तय किया गया था. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता ने कहा कि वह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के संयंत्र में विटारा ब्रेजा की जगह किसी दूसरे मॉडल का विनिर्माण करेगी.

Also Read: 40 लाख की Toyota Fortuner का नंबर प्लेट 34 लाख रुपये का, जानें कहां का है मामला

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि टीकेएम के संयंत्र में अब किस मॉडल का विनिर्माण किया जाएगा. टीकेएम के संयंत्र में फिलहाल कर्मचारी यूनियन और प्रबंधन के बीच मतभेदों के चलते काम बंद है. एमएसआई ने शेयर बाजार को बताया, बोर्ड ने गुरुवार को टीकेएम में विनिर्मित होने वाले मॉडल को दूसरे मॉडल से बदलने की मंजूरी दी.

टीकेएम के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर बताया, सुजुकी और टोयोटा के बीच गहन विचार-विमर्श के बाद, दोनों कंपनियों ने मिलकर यह निर्णय किया है. हम अपनी भविष्य की उत्पाद योजनाओं के बारे में इस समय और टिप्पणी करने से बचना चाहेंगे. पिछले साल मार्च में एमएसआई के बोर्ड ने टीकेएम के बिदादी संयंत्र में विटारा ब्रेजा का विनिर्माण 2022 से शुरू करने की अनुमति दी थी.

Also Read: Toyota Innova Crysta नये अंदाज में आयी, जानें इस लग्जरी MPV में क्या है नया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें