14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विफ्ट, ऑल्टो और वैगन आर पर 57,000 तक डिस्काउंट दे रही Maruti Suzuki, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सभी पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर करीब 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है. हालांकि, एलएक्सआई मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर केवल 52,000 रुपये तक की छूट दे रही है. मारुति सेलेरियो भी 67एचपी, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स ऑप्श के साथ आती है.

Maruti Suzuki Discount Offer : भारत में मानूसन के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में ऑफर्स की शुरुआत हो चुकी है. घरेलू वाहन निर्माताओं ने अपने-अपने मॉडलों पर छूट का ऑफर देना शुरू कर दिया है. खबर है कि अगस्त 2023 के लिए मारुति सुजुकी इंडिया अपनी कई कारों पर अपने ग्राहकों को छूट का ऑफर पेश कर रही है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी अगस्त 2023 के लिए अपनी एरिना लाइन-अप में चुनिंदा कारों पर करीब 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ग्राहक ऑल्टो K10 , ऑल्टो 800, एस प्रेसो, वैगन आर, डिजायर, स्विफ्ट और सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकदी छूट और कॉर्पोरेट लाभ का लाभ उठा सकते हैं.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 57,000 रुपये तक की छूट

रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सभी पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर करीब 57,000 रुपये तक की छूट दे रही है. हालांकि, एलएक्सआई मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर केवल 52,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं, कंपनी सीएनजी से चलने वाली स्विफ्ट पर 22,000 रुपये तक की छूट दे रही है. बता दें कि स्विफ्ट 90एचपी, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन के साथ आता है. इसका मुकाबला हाल ही में फेसलिफ्ट हुई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 पर 57,000 रुपये तक की छूट

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10 को अगस्त 2022 में लॉन्च किया था. यह 67एचपी, 89एनएम, 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, के10सी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है. ऑल्टो के10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 57,000 रुपये की छूट मिलती है. वहीं, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 32,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

मारुति सुजुकी एस प्रेसो पर 56,000 रुपये तक की छूट

मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाली मारुति सुजुकी एस प्रेसो के सभी वेरिएंट पर कुल 56,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. हालांकि, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. एस प्रेसो को जुलाई 2022 में अधिक ईंधन कुशल 67एचपी, के10सी इंजन और ईएसपी सहित अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था, जो इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट पर मानक है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो पर 56,000 रुपये तक की छूट

मारुति सेलेरियो भी 67एचपी, 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स ऑप्श के साथ आती है. अगस्त 2023 के लिए मारुति सुजुकी पेट्रोल और सीएनजी मैनुअल वेरिएंट पर 56,000 रुपये तक की छूट दे रही है. हालांकि, AMT से लैस वेरिएंट पर 41,000 रुपये तक की छूट मिल ही है, जो जुलाई 2023 में दी गई पेशकश से 10,000 रुपये अधिक है.

मारुति सुजुकी वैगन आर पर 51,000 रुपये तक की छूट

मारुति सुजुकी वैगन आर के सभी वेरिएंट -1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल – जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. वाहन निर्माता कंपनी इन मॉडलों पर कुल 51,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ऑटो से लैस पेट्रोल AGS वेरिएंट पर 26,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी-संचालित VXi और LXi वेरिएंट पर 51,000 रुपये तक छूट का लाभ मिलता है. वैगन आर भारत में करीब 23 साल से बेची जा रही है. इसे साल 2000 में लॉन्च किया गया था.

मारुति सुजुकी ईको पर 39,000 रुपये तक की छूट

नवंबर 2022 में नए इंजन और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अपडेट किए गए मारुति सुजुकी ईको के पेट्रोल-संचालित वेरिएंट पर कुल 39,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. सीएनजी से लैस वेरिएंट पर कुल 33,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 35,000 रुपये तक की छूट

भारत के कार बाजार में बंद हो चुकी मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 स्टॉक अब भी बचा हुआ है. एक्स शोरूम में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 अब भी 15,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जो कि पिछले महीने की पेशकश का आधा है. यह ऑफर एसटीडी को छोड़कर सभी वेरिएंट पर लागू होता है. इसके अतिरिक्त, सभी सीएनजी-संचालित वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Also Read: रोड सेफ्टी : मारुति-सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड’ मॉडल में लगाया सिक्योरिटी अलार्म

मारुति सुजुकी डिजायर पर 10,000 रुपये तक की छूट

स्विफ्ट के कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर प्रतिद्वंद्वदी मॉडलों में हुंडई ऑरा , होंडा अमेज और टाटा टिगोर को टक्कर देती है. यह स्विफ्ट के समान 90एचपी, 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आती है. इस महीने डिजायर के एएमटी और एमटी दोनों वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी की ओर से किसी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें