19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Alto की सेल घटी, Grand Vitara की बढ़ी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

मारुति सुजुकी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी. कंपनी की मिनी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई.

Maruti Suzuki Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 इकाई रही है. कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है. पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 वाहन बेचे थे. मई में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 इकाई हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,34,222 इकाई रही थी.

घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 1,43,708 इकाई हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 इकाई थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 17,408 इकाइयों की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 इकाई रह गई.

Also Read: Maruti Suzuki: मारुति ऑल्टो का कमर्शियल मॉडल बाजार में आया, जानिए कीमत

कॉम्पैक्ट कारों- स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 71,419 इकाई हो गई. यह पिछले साल के समान महीने में 67,947 इकाई रही थी. मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 से बढ़कर 992 इकाई रही.

यूटिलिटी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़कर 46,243 इकाई हो गई. एक साल पहले समान महीने में यह 28,051 इकाई रही थी. मई में कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 26,477 इकाई रह गया. एक साल पहले समान महीने में यह 27,191 इकाई था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें