Maruti Swift CNG Launch Price Features Mileage: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में अपनी नयी Swift CNG कार को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि कंपनी की इस गाड़ी की कीमत 7.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, यह हैचबैक दो वेरिएंट्स में आया है. इसमें टॉप स्पेक ZXi की कीमत 8.45 लाख रुपये है.
आजकल सीएनजी कारों की खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने ग्राहकों के लिए सस्ती हैचबैक कारों के साथ ही सेडान और बड़ी फैमिली कार तक के कई शानदार ऑप्शन दिये हैं. मारुति सुजुकी इसी साल नयी सेलेरियो सीएनजी, नयी वैगनआर सीएनजी के साथ ही डिजायर सीएनजी और नयी अर्टिगा सीएनजी को लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कारों में से एक स्विफ्ट का सीएनजी वेरिएंट भी पेश कर दिया है.
Also Read: Maruti Suzuki की इस किफायती कार का देश हुआ दीवाना, फिर बनी Best Selling Car
नयी स्विफ्ट एस सीएनजी की ईंधन क्षमता 30.90 किमी/किलोग्राम है, जिसे बाजार में सबसे अधिक शक्तिशाली सीएनजी हैचबैक और सबसे अधिक ईंधन कुशल सीएनजी प्रीमियम हैचबैक माना जाता है. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट एस सीएनजी में 1.2 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो 57 किलोवाट पर 77.49 पीएस और 6000 rpm की अधिकतर पावर जेनरेट करता है. वहीं 98.5 nm पर 4300rpm की पावर जेनरेट करता है.
आपको मालूम है कि देश में सीएनजी की कीमत भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ कदमताल करने की कोशिश कर रही है. इसके बावजूद सीएनजी कार की डिमांड में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी भी इसलिए सीएनजी कार पर काफी ध्यान दे रही है. मारुति सुजुकी ऑल्टो, वैगनआर, सेलेरियो, डिजायर, अर्टिगा, ईको और स्विफ्ट सहित 9 एस-सीएनजी वाहनों को पेश करती है. बताते चलें कि अब तक मारुति सुजुकी 10 लाख से अधिक एस-सीएनजी वाहन सेल कर चुकी है.
Also Read: Maruti Suzuki की ऑटो सेक्टर में छा जाने की तैयारी, इस साल 20 लाख कार बनायेगी कंपनी