15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown: अपनी कार की फ्री सर्विस और वारंटी को लेकर हैं परेशान, तो पढ़ें यह खबर

Maruti Suzuki Tata Motors Hyundai Mahindra Group Provide Extended Warranty And Free Service Due To Coronavirus lockdown कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए आटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों ने अपनी कारों के लिए सर्विस वारंटी अवधि बढ़ाने की घोषणा की है.

Maruti Suzuki Tata Motors Hyundai Mahindra Group offer Extended Warranty And Free Service amidst Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus infection) की रोकथाम के लिए देशभर में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन (21 day lockdown) को देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर (automobile sector) की कंपनियों ने अपनी कारों के लिए सर्विस वारंटी (service warranty) अवधि बढ़ाने की घोषणा की है.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) , टोटा मोटर्स (Tata Motors), ह्युंदै (Hyundai) और महिंद्रा ग्रुप (Mahindra and Mahindra) ने भी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. इन कंपनियों ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन (21 days lockdown) के चलते कारों के लिए सर्विस वारंटी (car service warranty) अवधि बढ़ाने की घोषणा की है.

बताते चलें कि कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण को रोकने (stop corona) के लिए देशभर के सभी शोरूम, डीलरशिप और अन्य गैर जरूरी आउटलेट्स 14 अप्रैल 2020 तक बंद हैं. ऐसे में अगर आप फ्री सर्विस (free service) का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कार बनाने और बेचनेवाली कंपनियों ने मुफ्त सेवाओं (free services) पर विस्तार देने की घोषणा की है.

मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को भेजे संदेश में कहा है- लॉकडाउन (lockdown) की अवधि के दौरान हमारे सभी वर्कशॉप्स (maruti suzuki workshop) बंद रहेंगे, लेकिन आपको अपनी कार की फ्री सर्विस (free car service) को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. 15 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक जिन ग्राहकों की सर्विस ड्यू है, उसका लाभ 30 जून 2020 तक उठाया जा सकता है. हम आपके सुरक्षित और स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

इसी तरह ह्युंदै मोटर्स (Hyundai Motor) अपने ग्राहकों को दो और महीने सेवाओं का लाभ उठाने का मौका दे रही है. कंपनी ने कहा है कि वह दो महीने तक मुफ्त सेवाओं (free service) के साथ मानक और विस्तारित वारंटी (extended warranty) अवधि, दोनों का विस्तार करेगी, जो कि मई 2020 तक होगा.

बताते चलें कि मारुति और ह्युंदै के अलावा टोयोटा (Toyota), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने भी लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कार वारंटी और मुफ्त सेवाओं का विस्तार की घोषणा की है.

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना वायरस के प्रकोप (coronavirus outbreak) के चलते सेवाओं और वारंटी छूट की समय सीमा को बढ़ाया जाएगा. कंपनी के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है. ऐसे में ग्राहकों के साथ जुड़ाव और भरोसा बनाये रखने की हम जिम्मेदारी समझते हैं. कंपनी अपने ग्राहकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) के माध्यम से सक्रिय रूप से जुड़े रहने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें