14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की गाड़ियां नये साल में हो जाएंगी महंगी, कंपनी ने किया यह ऐलान

Maruti Car Price Hike: दिवाली (Diwali) और त्योहारी सीजन (Festive Season) से ठीक पहले गाड़ियों के दाम बढ़ाने के बाद वाहन कंपनियां (Vehicle Companies) एक बार फिर कीमतें में बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) के संकेतों से ऐसा ही लग रहा है.

Maruti Car Price Hike: दिवाली (Diwali) और त्योहारी सीजन (Festive Season) से ठीक पहले गाड़ियों के दाम बढ़ाने के बाद वाहन कंपनियां (Vehicle Companies) एक बार फिर कीमतें में बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) के संकेतों से ऐसा ही लग रहा है.

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जिंस कीमतों पर नजर है और इन्हीं के आधार पर वह भविष्य में अपने वाहनों के दाम तय करेगी. दूसरी तिमाही में जिंसों के दाम काफी ऊंचे हो चुके हैं और कंपनी ने इस वृद्धि का पूरा बोझ अभी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read: Maruti Suzuki की सबसे ज्यादा माइलेज देनेवाली कार होगी 2021 Celerio?

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, दूसरी तिमाही में शुद्ध बिक्री अनुपात में हमारी सामग्री की लागत 80.5 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है. यह काफी ऊंचा स्तर है.

कंपनी को उम्मीद है कि आगे जिंस कीमतों में कमी आएगी. कई जिंसों के दाम अपने अधिकतम स्तर पर है, इसलिए उनको नीचे आना चाहिए. मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के लिए सामग्री की लागत काफी महत्वपूर्ण होती है. ओईएम की कुल लागत में सामान्य तौर पर सामग्री का हिस्सा 70 से 75 प्रतिशत होता है.

Also Read: Maruti Jimny का टीजर लॉन्च, Mahindra Thar को देगी टक्कर, जानिए डीटेल

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, विशेषरूप से नये साल के अवसर पर, श्रीवास्तव ने कहा- हम बड़ी सावधानी से इसकी निगरानी कर रहे हैं. हमने पूर्व में हुई बढ़ोतरी का बोझ भी उपभोक्ताओं पर नहीं डाला है.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में अपने वाहनों के दाम 1.9 प्रतिशत बढ़ाये हैं. लेकिन भविष्य की कीमतें तय करने के लिए जिंस कीमतों की दिशा पर नजर रखने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि जिंसों के दाम पहली तिमाही में उच्चस्तर पर थे लेकिन मारुति सुजुकी जैसी ओईएम पर इसका प्रभाव एक तिमाही बाद दिखता है.

Also Read: Maruti Suzuki Celerio नये रंग-रूप में जल्द होगी लॉन्च, Santro और Tiago को देगी टक्कर

उन्होंने कहा कि इसका असर मारुति सुजुकी पर दूसरी तिमाही में अधिक पड़ा है. श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान जिंसों के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस्पात के दाम 38 रुपये प्रति किलोग्राम से 72 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि, ये अब कुछ नीचे आये हैं. इसी तरह तांबा 5,200 डॉलर प्रति टन से 10,400 डॉलर प्रति टन हो गया है. उन्होंने कहा कि अन्य धातुओं के दाम भी पहले की तुलना में दो/तिहाई बढ़ चुके हैं. (इनपुट-भाषा)

Also Read: Maruti की यह कार हर गली चौराहे पर दिख जाएगी आपको, कैसे हुई इतनी पॉपुलर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें