दरअसल, Maruti Suzuki अगले कुछ महीनों में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक व सिडैन कारों का सीएनजी वेरिएंट भारतीय कार मार्केट में पेश करने वाला है.
Maruti Suzuki Swift Cng Price | Prabhat Khabar Graphics
इनमें Maruti Suzuki Dzire CNG, Maruti Suzuki Swift CNG के अलावा Maruti Suzuki Brezza CNG और New Generation Maruti Celerio को फेस्टीवल के मौसम में उतारने वाला है.
New Generation Maruti Suzuki Celerio | Prabhat Khabar Graphics
Maruti Suzuki की अपकमिंग New Generation Maruti Celerio में 83bhp तक का पावर जेनरेट कर पाएगा. यही नहीं इसमें मल्टी स्टीयरिंग व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा.
New Generation Maruti Celerio 2021 | Prabhat Khabar Graphics
इस कार में WagonR जैसा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिलने वाला है.
New Generation Maruti Celerio Launching Date | Prabhat Khabar Graphics
जबकि, Maruti Suzuki Vitara Brezza CNG 91 bhp तक की पावर बनाने में सक्षम है साथ ही साथ 122 Nm तक का टॉर्क भी जेनरेट कर सकती हैं.
Maruti Suzuki Vitara Brezza Cng Launch Date | Prabhat Khabar Graphics
इसमें 1.5 लीटर K15 नेचरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होगी और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मौजूद होगी.
Maruti Suzuki Vitara Brezza Cng Mileage | Prabhat Khabar Graphics
Maruti Suzuki Swift CNG और Maruti Suzuki Dzire CNG में 1.2 लीटर का Dualjet K12C पेट्रोल इंजन हो सकता है.
Maruti Suzuki Swift Cng Mileage | Prabhat Khabar Graphics
यह दोनों गाड़ियां 70bhp तक की पावर व 95Nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होंगी.
Maruti Suzuki Dzire Cng Mileage | Prabhat Khabar Graphics